score Card

काशी विश्वनाथ के दरबार में राहुल और प्रियंका ने मांगा जीत का आशीर्वाद

काशी विश्वनाथ के दरबार में राहुल और प्रियंका ने मांगा जीत का आशीर्वाद

प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में जीत के लिए काशी में डेरा डाले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मांगा जीत का आशीर्वाद । बाबा के स्वर्णिम गर्भगृह में मंदिर के अर्चक आचार्य श्रीकांत मिश्र ने षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन कराया। विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद भाई-बहन ने पार्टी के जीत के लिए बाबा से कामना की। इस दौरान प्रियंका ने बाबा के दरबार में आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

दर्शन पूजन के बाद पैदल ही भाई-बहन मंदिर से गोदौलिया की ओर चल पड़े। पूरे राह दोनों लोगों का अभिवादन स्वीकर करते रहे। कार्यकर्ता उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नृपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे और सड़क मार्ग से पिंडरा विधानसभा के फूलपुर मार्केट रवाना हो गए। वहां दोनों नेता कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

calender
04 March 2022, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag