score Card

Blinkit: ब्रेड के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, सोशल मीडिया पर शख्स ने किया अनुभव शेयर, ब्लिंकिट हो रहा ट्रोल

एक शख्स द्वार ट्विटर पर एक ब्रेड के पैकेट का फोटो शेयर किया गया जो कि उसे ब्लिंकिट से प्राप्त हुए थे। शख्स ने ब्लिंकिट से ब्रेड का एक पैकेट ऑर्डर किया था कुछ समय बाद ऑर्डर किए गए आइटम शख्श को प्राप्त हो जाता है। हालंकि उस ब्रेड पैकेट के साथ कुछ और भी रिसीव होता है जो वाकई आपको हैरान कर देने वाला है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

एक शख्स द्वार ट्विटर पर एक ब्रेड के पैकेट का फोटो शेयर किया गया जो कि उसे ब्लिंकिट से प्राप्त हुए थे। शख्स ने ब्लिंकिट से ब्रेड के एक पैकेट ऑर्डर किया था कुछ समय बाद ऑर्डर किए गए आइटम शख्स को प्राप्त हो जाता है। हालंकि उस ब्रेड पैकेट के साथ कुछ और भी रिसीव होता है जो वाकई आपको हैरान कर देने वाला है

कुछ समय पहले ब्लिंकिट का एक पोस्टर काफी ट्रेंड में था जिसमें लिखा था 'दूध मांगोगे तो दूध देंगे, खीर मांगोगे तो खीर देंगे' लेकिन एक शख्स के द्वारा शेयर किए आइट्म को देखने को बाद ब्लिंकिट को काफी ट्रोल किया जा रहा हैं क्योंकि ब्लिंकिट ने ऐसी लापरवाही की है की कोई भी शख्स ब्लिंकिट से अब ऑडर करने में 100 बार सोचेगा।

दरअसल शोसल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक शख्स को ब्रेड के पैकेट में मरा हुआ चूहा रिसीव हुआ है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ब्लिंकिट काफी ट्रोल हो रहा है सोशल मीडिया पर ब्रेड मांगोगे तो चूहा देंगे हैशटैग चल रहा है।

आपको बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसे नितिन नाम के एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है। शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो के कैप्शन में नितिन ने लिखा है कि ब्लिंकिट पर यह अनुभव वाकई सबसे खराब अनुभव है। दरअसल यह ऑडर ब्लिंकिट पर 1 फरवरी 2023 को किया गया था जिसमें एक ब्रेड के पैकेट के साथ मरा हुआ चूहा भी था। जिसपर नितिन अपना ओपिनियन शेयर करते हुए कहते हैं कि अगर 10 मिनट में ऐसा समान आता है तो मै ऐसे समान लेने से अच्छा मैं थोड़ी मेहनत करके बजार से लेना पंसद करूंगा।

 

ब्लिंकिट ने दी सफाई

शख्स द्वारा शिकायत करने के बाद कंपनी जवाब में अपनी सफाई देते हुए कहते हैं की हम वाकई शर्मिंदा है आपकी नाराजगी जाहिर हैं हम इस  बारे में जांच अवश्य करवाएंगे। बता दें कि नितिन ब्लिंकिट सपोर्ट एक्जीक्यूटिव के साथ हुए बात चित की स्क्रीनसॉट फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए हैं।

calender
11 February 2023, 05:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag