
बाप - बेटे की हो गयी बहस, जिसके बाद पिता ने व्हाट्सअप पर लगा दिया अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बागबान' का यह स्टेटस
एक शख्स और उसके पिता के साथ। जहाँ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी और जिसके बाद पिता ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर बागबान फिल्म को लेकर एक लाइन लिखी, जिसको पढ़कर आपको वाकई में हंसी आ जाएंगी और साथ में उस बात की गहराई भी समझ आएगी।

किसी भी परिवार में कभी - न - कभी बच्चो की उनके माता - पिता से किसी बात से बहस तो हुई ही होगी। पहले जहाँ झगड़े या बहस को लोग एक - साथ बैठकर सुलझा लिया करते थे या अपनी दिल की बात सामने से आकर बोल दिया करते थे। वहीँ आज के डिजिटल समय में परिवार में सदस्यों के बीच इतनी दूरियां आ गयीं हैं की झगडे को शांत किये बिना ही रहते हैं और मन की बात सामने से नहीं कहते। आज के समय में इसके लिए एक मात्र सहारा मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया बन चुकी है।
ऐसा ही हुआ हाल ही में एक शख्स और उसके पिता के साथ। जहाँ उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी और जिसके बाद पिता ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर बागबान फिल्म को लेकर एक लाइन लिखी, जिसको पढ़कर आपको वाकई में हंसी आ जाएंगी और साथ में उस बात की गहराई भी समझ आएगी।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये उज्जवल अथराव नाम के ट्विटर यूज़र ने बताया की मेरे पिता के साथ बहस हो गयी थी, जिसके बाद उन्होंने व्हाट्सप पर स्टेटस लगाते हुए क्या लिखा? अपने पोस्ट में शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान (Baghban) के बारे में बताया है। जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, वह समझ गए होंगे लेकिन यदि किसी ने नहीं देखी तो हम बता दें, की इस फिल्म में माँ - बाप के साथ उनके ही बच्चों का गलत व्यवहार दिखाया गया है जिसके बाद उन्हें एक ऐसे लड़के ने सहारा और प्यार सम्मान दिया जिसको गोद लिया था।
इसी से जुड़ा एक स्टेटस एक पिता ने तब लगाया जब उनकी उनके बेटे से बहस हो गयी थी। पिता ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखा - "धीरे - धीरे अब समझ आ रहा है की बागबान फिल्म में अमितजी ने 4 बेटों के होते हुए एक बच्चा क्यों गोद लिया था" ..... इस पोस्ट को उनके बेटे ने खुद शेयर करके बताया।
Had a small argument with dad last night, dad’s WhatsApp story in morning pic.twitter.com/3J6tDTaRau
— Ujjawal Athrav (@Ujjawal_athrav) March 24, 2023
जब से यह पोस्ट हुआ है तब से अब तक 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इसको पसंद किया है। यही नहीं साथ ही काफी लोगों ने अपनी अलग - अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जिसमें काफी यूज़र्स इस पोस्ट को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं।
संबंधित


