ताजमहल में लिए सात फेरे, इटालियन कपल का भारतीय प्यार
इटली से ताजमहल का दीदार करने के लिए आए कपल चर्चा में आ गए हैं दरअसल यह दंपत्ति अपनी शादी की 40वीं सालगिरह के मौके पर आगरा पहुंचा था जहां इन्होंने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मो तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसम भी खाई।

आगरा में बने ताजमहल को प्यार की निशानी के तौर पर देखा जाता है। कहां जाता है किस शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था। दुनिया जहां से लोग और प्रेमी इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इटली से ताजमहल का दीदार करने के लिए आए कपल चर्चा में आ गए हैं दरअसल यह दंपत्ति अपनी शादी की 40वीं सालगिरह के मौके पर आगरा पहुंचा था जहां इन्होंने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मो तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसम भी खाई।
इस मौके पर दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बेहद खुश नजर आए। इटालियन कपल भारतीय संस्कृति से इस कदर प्रभावित था कि उन्होंने सनातन रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोबारा शादी की। दूल्हा बने इटली के 70 साल के माउरो ने शेरवानी पहनी हुई थी जबकि उनकी 65 साल की पत्नी स्टैनफानिया ने लहंगा पहना हुआ था। इटालियन कपल पिछले 5 सालों से सनातन रीति रिवाज के मुताबिक शादी करने का सपना देख रहा था।
इटालियन कपल बैंड बाजे के साथ ताजमहल के पूर्वी गेट के नजदीक बगीचे में पहुंचे जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। माऊरो ने स्टैनफानिया की मांग में सिंदूर भरा मंगलसूत्र पहनाया और शादी के मंत्रों के बीच दोनों ने सात फेरे लिए और जन्म जन्म के लिए एक दूसरे के हो गए। आखिरकार आगरा के ताजमहल में इनका सपना साकार हो गया।
ये खबर भी पढ़ें................
मालिक के लिए सब्जी खरीदने मार्केट पहुंचा कुत्ता, वीडियो हुआ वायरल


