शादी के सात महीने बाद भी नहीं मिली खुशखबरी, छुट्टी के लिए सिपाही ने अलग अंदाज में एसएसपी को लिखा पत्र

प्राइवेट नौकरी हो या पुलिस की नौकरी दोनों में आसानी से छुट्टी मिलना बड़ा मुश्किल होता है। हालांकि छुट्टी मिलती भी है तो काफी इमरजेंसी पर मिलती है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

प्राइवेट नौकरी हो या पुलिस की नौकरी दोनों में आसानी से छुट्टी मिलना बड़ा मुश्किल होता है। हालांकि छुट्टी मिलती भी है तो काफी इमरजेंसी पर मिलती है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल पत्र में कांस्टेबल ने शहर के एसएसपी को पत्र में लिखा कि शादी के 7 महीने बीत गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। इसलिए कृपया 15 दिन का अवकाश देने की कृपा करें। इसके बाद यह पत्र जिलेभर में की सुर्खियां बटोर रहा है। 

जनपद की डायल 112 में तैनात गोरखपुर के कांस्टेबल ने इस पत्र में अधिकारी को लिखा, महोदय प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक खुशखबरी नहीं मिली। मैडम (पत्नी) ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा। इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन का अर्जित अवकाश देने की कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।

वायरल होने के बाद यह पत्र बलिया पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर जहां पुलिस महकमे के लोग कांस्टेबल के इस पत्र पर हंस रहे है, तो दूसरी तरफ छुट्टी की वजह को लेकर काफी विचार विमर्श भी किया जा रहा है।

गौरतलब है, पुलिसकर्मियों को 24 घंटे की ड्यूटी और काम के दबाव के कारण रिश्तेदारों की शादी या फिर किसी सुख-दुख में शामिल होने तक के लिए छुट्टी नहीं मिल पाती है। इसके अलावा त्योहारों पर भी शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिसकर्मी अपने घर पर दीवाली, होली आदि त्योहार नहीं मना पाते है। कई महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी की जटिलताओं से अक्सर परेशान रहती है।

calender
01 August 2022, 02:04 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो