score Card

ऊंट या परिंदा? दुबई के आसमान में उड़ रहा 'कैमल बर्ड', इन तस्वीरों ने उड़ाए लोगों के होश!

दुबई के आसमान में पंख फैलाए उड़ते ऊंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं. लोग हैरान हैं कि क्या ये हकीकत है या किसी की कलाकारी हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद हैरान करने वाला दृश्य वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की कल्पना की उड़ान को नई ऊंचाई दे दी है. तस्वीरों में ऊंटों को पंखों के साथ आसमान में उड़ते हुए दिखाया गया है, मानो वे पक्षी हो. ये दृश्य वास्तविक नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अद्भुत कारीगरी का नतीजा है, जिसने हकीकत और कल्पना के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया है.

इन AI-निर्मित तस्वीरों में एक ऊंट को ‘कैमल बर्ड’ नाम देकर दुबई की गगनचुंबी इमारतों के ऊपर उड़ते हुए दिखाया गया है. ये दृश्य केवल चौंकाने वाला नहीं, बल्कि कल्पना, तकनीक और संस्कृति के मेल का एक शानदार उदाहरण भी बन गया है. इंटरनेट पर ये तस्वीरें इतनी तेजी से वायरल हो रही हैं कि अब ये एक ग्लोबल ट्रेंड बन चुकी हैं.

दुबई के आसमान में उड़ता 'कैमल बर्ड'

इन तस्वीरों में ऊंट को पंखों के साथ पक्षी की तरह आकाश में उड़ते हुए दर्शाया गया है. खास बात ये है कि ये उड़ता हुआ ऊंट दुबई की ऊंची इमारतों के ऊपर से ग्लाइड करता दिख रहा है, जिससे ये नजारा और भी जादुई और रोमांचकारी हो गया है. इन नजारों ने दर्शकों की कल्पनाओं को जैसे सजीव रूप दे दिया हो.

किसने बनाई ये तस्वीरें?

इस अनोखी डिजिटल कृति को डिजाइन किया है मशहूर एआई आर्टिस्ट Jyo John Mulloor ने. उन्होंने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद ये वायरल ट्रेंड में शामिल हो गई. उन्होंने कैप्शन में लिखा- दुबई के आकाश में कैमल बर्ड खूबसूरती से ग्लाइड कर रहा है, ये रेगिस्तान की कहानी को शहर के सपनों से जोड़ता है.

क्यों इन तस्वीरों को किया जा रहा इतना पसंद?

इन तस्वीरों को लोग इसलिए खास पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये कल्पना, संस्कृति और तकनीक को एक साथ जोड़ती हैं. एक ऐसा जानवर जिसे हमेशा रेगिस्तान की रेत पर चलते देखा गया, जब वही ऊंचे पंखों के साथ आसमान की ऊंचाइयों को छूता दिखाई देता है, तो दृश्य कल्पना को नई उड़ान देता है.

AI ने कर दिखाया वो, जो कभी था असंभव

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दायरे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अब वो चीज़ें भी देखी जा सकती हैं, जिनकी कल्पना भी पहले असंभव लगती थी. 'कैमल बर्ड' इसकी बेहतरीन मिसाल है, जो दर्शकों को एक अलग ही भावनात्मक और कलात्मक अनुभव दे रहा है.

calender
23 May 2025, 02:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag