'Marathi में बोलो वरना..' पिज्जा Delivery Boy को बिना पैसे दिए भगाया! Viral Video
मुंबई में एक ग्राहक ने मराठी ना बोल पाने पर डोमिनोज़ डिलीवरी बॉय को भुगतान किए बिना लौटा दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Viral Video: मुंबई से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाषा के नाम पर पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डोमिनोज़ पिज्जा के एक डिलीवरी बॉय रोहित से ग्राहक ने सिर्फ इस वजह से पिज्जा लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वो मराठी नहीं बोल सका. ग्राहक ने कहा कि Marathi में बोलो वरना पैसे नहीं मिलेंगे! इसके बाद बिना भुगतान किए ही डिलीवरी बॉय को लौटा दिया गया. ये घटना ना सिर्फ रोहित के अपमान का प्रतीक है, बल्कि देश में भाषाई असहिष्णुता के बढ़ते संकट की ओर भी इशारा करती है. घटना ने ऑनलाइन समुदाय को झकझोर दिया है और लोग इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या भाषा के नाम पर किसी की रोज़ी-रोटी को यूं छीन लेना उचित है?