score Card

‘भयानक था वो पल’, कब्र में समा गया परिवार, बेटी ने सुनाई आपबीती

सोशल मीडिया पर इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के दौरान जैसे ही परिजन ताबूत को कब्र में उतारते हैं, मिट्टी धंस जाती है और ताबूत के साथ परिवार के कई लोग भी अंदर गिर जाते हैं. यह नजारा देखकर मौजूद लोग घबरा जाते हैं और मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक अंतिम संस्कार के दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. मृतक के परिवार वाले जब ताबूत को लेकर अंतिम संस्कार के लिए कब्र की ओर जा रहे थे, तभी जमीन अचानक धंस गई और परिवार के कई सदस्य ताबूत के साथ कब्र में गिर गए. यह हादसा इतना अचानक हुआ कि कोई भी खुद को संभाल नहीं सका.

यह घटना 21 मार्च को हुई थी, जब दिल की बीमारी से मरे बेंजामिन एविलेस की अंत्येष्टि की जा रही थी. परिवार पहले ही अपनों को खोने के दुख में था और यह हादसा उनके लिए दूसरा बड़ा झटका बन गया. घटना के दौरान कई लोगों के हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं. कुछ लोग तो मिट्टी के नीचे दब भी गए.

हादसे का वीडियो हुआ वायरल

घटना के समय वहां मौजूद एक रिश्तेदार ने पूरे हादसे का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और हादसे पर दुख जताया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मिट्टी धंसने के बाद लोग ताबूत सहित कब्र में गिरते हैं और अफरातफरी मच जाती है.

परिवार ने जताई नाराजगी, मुआवजे की मांग

घटना के बाद मृतक की सौतेली बेटी मैरिबेले रोड्रिगेज ने बताया कि उनका भाई बेहोश होकर मिट्टी में दब गया था और वह खुद भी इस घटना से बुरी तरह डर गई थीं. उन्होंने इस हादसे को 'भयानक' बताया और कब्रिस्तान प्रशासन व अंतिम संस्कार सेवा प्रदाता पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार की ओर से मांग की गई है कि प्रशासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और इस लापरवाही के लिए उचित मुआवजा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

calender
11 April 2025, 03:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag