score Card

​Video: 'चंदा है तू मेरा सूरज...', कोरियाई पिता ने अपने भारतीय बच्चे के लिए गाया गाना

Viral Video: भारतीय मूल की नेहा अरोड़ा ने अपने कोरियाई पति का एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति अपने छोटे भारतीय बच्चे के लिए लोरी गाते हुए नजर आ रहे हैं. वह "चंदा है तू मेरा सूरज है तू" गा रहे हैं, और यह दृश्य बहुत ही दिलचस्प और क्यूट है. इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Viral Video: भारतीय मूल की नेहा अरोड़ा ने अपने कोरियाई पति का एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति अपने छोटे भारतीय बच्चे के लिए लोरी गाते हुए नजर आ रहे हैं. वह "चंदा है तू मेरा सूरज है तू" गा रहे हैं, और यह दृश्य बहुत ही दिलचस्प और क्यूट है. इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में कोरियाई पिता अपने बच्चे को प्यार से पुकारते हैं, "सुहान" और फिर लोरी गाने लगते हैं. जैसे ही वह गाना शुरू करते हैं, उनका बच्चा खुशी से झूमने लगता है. उनके इस प्यारे अंदाज में गाया गया हिंदी गाना एक बहुत ही अनोखा और प्यारा पल बन जाता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान आकर्षित किया है, और यूजर्स ने इसे लेकर बहुत अच्छे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह आज इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज है!" दूसरे ने कहा, "उसकी हिंदी बहुत प्यारी है, और जिस तरह से वह गाता है, वह वाकई खास है." एक अन्य ने कहा, "यह बच्चा भाग्यशाली है कि उसे इतना प्यार करने वाला पिता मिला है."

यूजर्स कर रहे तारीफ

कई यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे सांस्कृतिक मिश्रण की भी तारीफ की. एक ने लिखा, "प्यार कोई भाषा नहीं जानता, यह इसका सबूत है!" दूसरे ने मजाक में कहा, "मुझे भी इतनी अच्छी हिंदी नहीं आती, और मैं भारतीय हूं!" वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि अपने बच्चे के लिए दूसरी भाषा सीखने और उसे अपनाने के लिए उनके पति का सम्मान किया. यह पहली बार नहीं है जब नेहा अरोड़ा ने अपने पति की हिंदी बोलने की कला को शेयर किया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने पति की हिंदी शब्दावली पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था.

calender
02 March 2025, 06:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag