score Card

'पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता...', सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के लोगों के रिएक्शन हो रहे वायरल

भारत ने इंदस जल संधि को निलंबित किया और पाकिस्तान ने सिमला समझौते को स्थगित किया. पाकिस्तान के नेटिज़न्स ने देश की स्थिति और भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए भारत की धमकियों को बेअसर बताया.

भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चला आ रहा 1960 का इंदस जल संधि (Indus Water Treaty) इस हफ्ते एक अहम मोड़ पर पहुंचा, जब भारत ने इसे निलंबित कर दिया. ये कदम पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जानें गई.

इस हमले को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है और सरकार ने कई कड़े कदम उठाए. पहलगाम के बैसरण मैदान में हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. ये हमला पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' (LeT) के सहयोगी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) द्वारा किया गया था.

हमले के बाद भारतीय सरकार ने एक ओर सख्त कदम उठाते हुए इंदस जल संधि को निलंबित कर दिया. साथ ही कई अन्य कड़े फैसले लिए, जिनका पाकिस्तान पर सीधा असर पड़ने वाला है. भारत के इन कड़े फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी 1972 के सिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है. इन घटनाओं से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है.

पाकिस्तानी नेटिज़न्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं

जैसे ही भारत ने इंदस जल संधि निलंबित की, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इसके बारे में काफी चर्चा होने लगी. पाकिस्तान के नेटिजन्स ने इस पर कुछ दिलचस्प और आलोचनात्मक टिप्पणियां की. कई लोगों ने ये कहा कि भारत भले ही पाकिस्तान को किसी भी तरीके से 'धमकी' दे, लेकिन पाकिस्तान पहले से ही कई संकटों का सामना कर रहा है, जैसे कि पानी की भारी कमी.

एक पोस्ट में लिखा गया था- जो कुछ भी भारत हमें धमकाने के लिए कर सकता है, वो हम पहले ही अपनी सरकार के हाथों भुगत रहे हैं. पोस्ट में आगे लिखा था- पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता. मार दोगे? हमारी सरकार तो हमें मार ही रही है. लाहौर ले लोगे? आधे घंटे बाद खुद वापस ले आओगे. इस पोस्ट को X (पूर्व में ट्विटर) पर 'Pvt_insaann' हैंडल द्वारा साझा किया गया था और इसने 126,000 से ज्यादा व्यूज प्राप्त किए.

पाकिस्तान की स्थिति पर टिप्पणियां

पाकिस्तानी नेटिज़न्स ने अपनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके देश में मौजूद भ्रष्टाचार और सैन्य अधिकारियों के कारण ही वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- ये स्थानीय लोग नहीं, बल्कि आपके भ्रष्ट नेता और सैन्य अधिकारी हैं जिनसे हमें समस्या है. हम नागरिकों को चोट नहीं पहुंचाना चाहते.

पाकिस्तान में स्थिति पर निराशा

दूसरी ओर, कुछ लोगों ने इस गंभीर स्थिति में भी पाकिस्तान के नागरिकों की मस्ती और मीम्स बनाने की प्रवृत्ति पर हैरानी जताई. एक व्यक्ति ने लिखा- आप लोग वाकई में अद्वितीय हैं. इतने तनावपूर्ण माहौल में भी आप मजाक बना रहे हैं और मीम्स पोस्ट कर रहे हैं. मैंने कभी ऐसे शांतिपूर्ण लोग नहीं देखे. हालांकि, पाकिस्तान को मैं आतंकवाद को बढ़ावा देने और समर्थन देने के कारण घृणा करता हूं.

calender
25 April 2025, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag