Albert Einstein से भी तेज है भारत के इस लड़के का दिमाग, 10 साल की उम्र में Stephen Hawking से ज्यादा IQ
Mehul Garg: दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग्स की गिनती सबसे तेज दिमाग वाले लोगों में होती है. क्या हो अगर हम बताएं कि भारत के एक 10 साल के लड़के का IQ इन दोनों से ज्यादा है. 10 साल के मेहुल गर्ग ने मेन्सा आईक्यू में 162 स्कोर हासिल किया है.

Mehul Garg: दुनिया में अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिकों को सबसे तेज दिमाग वालों में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक 10 साल के भारतीय मूल के लड़के ने अपने असाधारण आईक्यू स्कोर से इन दोनों महान वैज्ञानिकों को भी पीछे छोड़ दिया है? दक्षिणी इंग्लैंड में रहने वाले मेहुल गर्ग ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में 162 का स्कोर हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है.
स्विट्जरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने मेहुल गर्ग की इस अद्वितीय उपलब्धि को अपनी वेबसाइट पर भी सराहा है. मेहुल ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में 162 का स्कोर प्राप्त किया. यह स्कोर अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के अनुमानित आईक्यू (160) से भी अधिक है. इतना ही नहीं, उनके बड़े भाई ध्रुव गर्ग ने भी एक साल पहले इसी टेस्ट में 162 का स्कोर हासिल किया था.
सभी को किया हैरान
मेहुल की मां दिव्या गर्ग ने बताया, "माही बेहद प्रतिस्पर्धी है. वह अपने भाई के समान स्कोर हासिल कर यह साबित करना चाहता था कि वह उससे कम नहीं है." रीडिंग बॉयज़ ग्रामर स्कूल के छात्र मेहुल ने इस उपलब्धि के साथ सबको चौंका दिया.
क्रिकेट, गणित और ऐप डेवलपमेंट में दिलचस्पी
मेहुल का पसंदीदा विषय गणित है और वह Google जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनी का नेतृत्व करने का सपना देखता है. वह क्रिकेट और आइस-स्केटिंग का शौकीन है और रुबिक क्यूब को 100 सेकंड में हल कर लेता है. इसके अलावा, वह ड्रम बजाने में भी उच्च ग्रेड प्राप्त कर रहा है.
दुनिया को कुछ नया देने का जुनून
मेहुल और उनके भाई ध्रुव फिलहाल एक ऐसा ऐप बनाने पर काम कर रहे हैं जो पड़ोसियों को जोड़कर सामाजिक अलगाव को कम करने में मदद करेगा. उनकी मां के अनुसार, "दोनों बच्चे दुनिया को कुछ देने की चाह रखते हैं."


