score Card

आखिर क्यों हुई थी कृष्णा और गोविंदा के बीच लड़ाई, चीची मामा ने बताई असल वजह

Govinda-Krushna Abhishek: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के लगभग सात सालों से चल रही लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई है. हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गोविंदा ने बताया कि किस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Govinda-Krushna Abhishek: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लगभग सात सालों से चल रहा मनमुटाव आखिरकार खत्म हो गया है. दोनों ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मंच साझा किया और पुराने गिले-शिकवे मिटाने की पहल की. इस दौरान गोविंदा ने खुलासा किया कि उनके और कृष्णा के बीच विवाद की असल वजह क्या थी.

कपिल शर्मा के शो में गोविंदा ने कृष्णा के साथ हुए झगड़े पर खुलकर बात की. इस दौरान दोनों ने न केवल पुरानी बातों को सुलझाया, बल्कि रिश्तों में आई दरार को भरने की कोशिश भी की.

किस बात पर हुई थी लड़ाई?

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक कॉमेडी शो में कृष्णा के किए गए मजाक से नाराज हो गए थे. मामला तब और बढ़ गया जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और सुनीता के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. इससे परिवार के रिश्तों में तनाव आ गया.

गलतफहमी थी वजह

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गोविंदा ने कहा, "मैंने उससे नाराज होकर पूछा था कि ये कौन से डायलॉग हैं जो तुमसे लिखवाए जाते हैं. लेकिन मेरी पत्नी ने कहा कि उसे अपना काम करने दीजिए." इस बात पर कृष्णा ने कहा कि अगर कोई गलतफहमी हुई है तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

मंच पर भावुक हुए कृष्णा

शो के दौरान कृष्णा भावुक हो गए और बोले, "मेरा सात साल का वनवास आज खत्म हो गया. मामा के साथ मंच शेयर करना मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है. हर कोई इस पल का इंतजार कर रहा था." गोविंदा ने कहा, "मेरी मां के बाद मेरी बड़ी बहन ने परिवार को संभाला और कृष्णा उसी मां का बेटा है. मेरे लिए कोई वनवास नहीं था. यह ऊपर वाले की मर्जी होती है और वह कभी किसी के साथ गलत नहीं करता."

calender
01 December 2024, 04:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag