Chennai Airport पर हवा में ही लड़खड़ाने लगा विमान, पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, Video
चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर इंडिगो का एक विमान जैसे ही रनवे पर लैंडिंग करता है. इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा ऊपर उठ जाता है. हालांकि, पायलट ने स्थिति को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत टैक ऑफ कर लिया.

चक्रवाती तूफान फेंगल ने शनिवार से ही चेन्नई और पुडुचेरी की रफ्तार रोक रखी है. भारी बारिश के अलर्ट की वजह से एक तरफ जहां समुद्री इलाके के आसपास की सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद हैं, तो वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को बंद करना पड़ा. यहां से करीब 28 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई के रूट बदले गए.
तूफान के आने से पहले ही चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट पर एक ऐसा नजारा दिखा जिससे लोगों के पसीने छूट गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि तूफान फेंगल कितना खतरनाक था.
क्या है वायरल वीडियो में?
While #CycloneFengal has passed and flights in #Chennai - @aaichnairport have resumed, let's take a moment to applaud aviators who battled severe conditions for a job well done.
— VT-VLO (@Vinamralongani) December 1, 2024
This go around of an @IndiGo6E aircraft is proof how bad things were.#AvGeekpic.twitter.com/BlS1ejQYYm
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर शाम के वक्त लैंड करता दिख रहा है. विमान जब रनवे के करीब जाता और लगता है कि अब लैंड होगा तभी चक्रवात फेंगल की वजह से लैंडिंग में अड़चन आती दिखती है. विमान का ऊपरी हिस्सा अचानक ऊपर उठ जाता है. चक्रवात की वजह से विमान हिलता डुलता नजर आ रहा है. कुछ सेकेंड बाद विमान नीचे की जगह ऊपर की ओर बढ़ता है.
आपको बता दें कि एयरलाइंस की भाषा में इसे गो-अराउंट कहा जाता है. यह स्थिति तब अपनाई जाती है. जब लैंडिंग सुरक्षित रूप से पूरी नहीं की जा सकती है. इस घटना ने पायलट की ओर से सही फैसले लेने की क्षमता को दर्शाया है.
चक्रवात फेंगल का असर
तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ था. शनिवार सुबह से 22 उड़ानें रद्द की गईं. जबकि तीन का रूट बदला गया था. ये बदलाव पूरे दिन के लिए था.हालांकि, रविवार सुबह तड़के 4 बजे एयरपोर्ट को खोल दिया गया. इसके बाद भी फ्लाइट्स देरी से उड़ीं.


