कौन हैं नंदिनी अग्रवाल? 19 साल की CA टॉपर जिसका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Nandini Agarwal: नंदिनी अग्रवाल ने महज 19 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया. वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं. इसका उल्लेख गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में हुआ है.
Nandini Agarwal: भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा को सबसे कठिन मानी जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश की मुरैना निवासी नंदिनी अग्रवाल ने इसे सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में न केवल पास किया, बल्कि ऑल इंडिया रैंक 1 भी हासिल की. 18 अक्टूबर 2001 को जन्मी नंदिनी ने जुलाई 2021 में CA फाइनल (New Course) परीक्षा में 19 साल, 8 महीने और 18 दिन की उम्र में टॉप कर एक इतिहास रच दिया. यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में दर्ज है. इससे पहले, उन्होंने 16 वर्ष की आयु में CA इंटर में AIR 31 प्राप्त किया था. नंदिनी ने PwC में आर्टिकलशिप से अपने करियर की शुरुआत की, फिर BCG में एसोसिएट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रहीं और अब प्राइवेट इक्विटी एनालिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं.


