score Card

7 फीट की दुल्हन, साढ़े 5 फीट का दूल्हा.. सोशल मीडिया पर छाया ये चीनी कपल

चीन के चोंगकिंग शहर से एक अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लड़के की लंबाई सिर्फ 5.5 फीट है जबकि लड़की की हाइट 7 फीट 2 इंच है. बावजूद इसके, दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में हैं और अब शादी के बाद तीन महीने की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी भी शेयर कर चुके हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दुनिया में प्यार जब दिल से होता है, तो न कद मायने रखता है, न शक्ल-सूरत और न ही लोगों की सोच. ऐसा ही कुछ हुआ है चीन के एक कपल के साथ, जिनकी अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां दूल्हे की लंबाई है साढ़े 5 फीट, वहीं दुल्हन पूरे 7 फीट से भी ज्यादा लंबी हैं. इतना ही नहीं, लड़की तीन महीने की प्रेग्नेंट भी है. जैसे ही युवक उसे लेकर घर पहुंचा, घरवाले हैरान रह गए.

चीन के चोंगकिंग शहर के इस कपल की लव स्टोरी इन दिनों इंटरनेट पर हर तरफ छाई हुई है. वजह है दोनों की हाइट में ज़मीन-आसमान का फर्क. जहां लड़के की लंबाई करीब 1.68 मीटर (5.5 फीट) है, वहीं लड़की की हाइट 2.2 मीटर (करीब 7.23 फीट) है. इस "बेमेल" जोड़ी को देख सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हैं, लेकिन साथ ही इस सच्चे प्यार को सलाम भी कर रहे हैं.

2 साल से रिलेशनशिप में हैं जीहाओ और जियाओयू

हैबाओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जीहाओ और जियाओयू नामक यह जोड़ा पिछले दो साल से रोमांटिक रिलेशनशिप में है. दोनों की मुलाकात तीन साल पहले एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई थी. जीहाओ ने जियाओयू की वीडियो पर एक प्यारा सा कमेंट किया था, जिससे बातचीत की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. जीहाओ ने बताया, "हम एक-दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे, और फिर जल्द डेटिंग शुरू कर दी." उनकी प्रेम कहानी तब चर्चा में आई, जब मई के पहले हफ्ते में जियाओयू ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी.

लंबाई से फर्क नहीं पड़ता

जीहाओ का कहना है कि भले ही उनकी गर्लफ्रेंड उनसे बहुत लंबी है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने स्वीकारा कि इस असामान्य रिलेशनशिप को लेकर उन्हें कई बार आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने कहा कि उनकी जोड़ी बेमेल है और वे साथ नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, "लोगों की बातें सुनकर दुख होता था, लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी. हमें अपने प्यार पर भरोसा था."

घरवालों को पसंद आई लड़की

जीहाओ ने बताया कि उनके घरवालों को जियाओयू पसंद तो थी, लेकिन उसकी लंबाई देखकर वे चौंक गए और पहले इस रिश्ते के खिलाफ थे. उन्होंने बेटे को डेटिंग से रोकने की भी कोशिश की. लेकिन कपल ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और ताउम्र साथ रहने का फैसला किया. वहीं जियाओयू ने कहा, 'मैं अपने सास-ससुर से मिलने को लेकर काफी घबराई हुई थी, क्योंकि मुझे पता था कि वे मुझे पसंद नहीं करते. लेकिन मैं अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हूं और उसे ढेर सारा प्यार दूंगी.'

इंटरनेट पर छाया कपल

सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज़ और वीडियो वायरल हो रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस अनोखी प्रेम कहानी को सच्चे प्यार की मिसाल बताया है. एक यूज़र ने लिखा, "यह देखकर अच्छा लगा कि दोनों एक-दूसरे को दिल से चाहते हैं. भगवान इनकी जोड़ी सलामत रखे."

calender
20 May 2025, 12:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag