score Card

UPSC ने IFS परीक्षा का परिणाम जारी किया, जानें कितने उम्मीदवार हुए सफल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी जल्द जारी होगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service - IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. आयोग ने सफल उम्मीदवारों की सूची PDF फॉर्मेट में वेबसाइट पर जारी की है.

IFS परीक्षा 2024 दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण यानी लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया गया, जो कि 21 अप्रैल से 2 मई 2025 के बीच आयोग के कार्यालय में आयोजित हुआ. इन दोनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की गई है.

इस बार कुल 143 उम्मीदवार सफल

UPSC द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट के अनुसार इस बार कुल 143 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. चयनित उम्मीदवारों में सभी आरक्षण श्रेणियों से अभ्यर्थी शामिल हैं:

  • सामान्य वर्ग (General) से 40 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें से 4 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी से आते हैं (2 श्रेणी-2 और 2 श्रेणी-3).
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 19 उम्मीदवार.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 50 उम्मीदवार, जिनमें से एक दिव्यांग (श्रेणी-2) उम्मीदवार भी शामिल है.
  • अनुसूचित जाति (SC) से 23 उम्मीदवार.
  • अनुसूचित जनजाति (ST) से 11 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.

इस तरह कुल मिलाकर 3 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 से और 2 उम्मीदवार श्रेणी-3 से हैं. UPSC ने चयन प्रक्रिया में सामाजिक न्याय और समावेशिता का विशेष ध्यान रखा है.

UPSC सुविधा केंद्र से लें मदद

अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट, कट-ऑफ, या चयन प्रक्रिया से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वह UPSC के सुविधा केंद्र से संपर्क कर सकता है. यह काउंटर यूपीएससी भवन में परीक्षा हॉल के पास स्थित है. उम्मीदवार सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, जानकारी के लिए आप 011-23385271 या 011-23381125 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

ऐसे करें रिजल्ट चेक:

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘नया क्या है’ (What’s New) सेक्शन में जाएं.
  • "Indian Forest Service Final Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.
  • सामने खुलने वाली PDF फाइल में अपना रोल नंबर ‘Ctrl+F’ दबाकर सर्च करें.
calender
20 May 2025, 12:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag