score Card

PMCH की हकीकत दिखाने गए मनीष कश्यप खुद बने खबर – पटना के अस्पताल में बवाल, वीडियो बनाते ही डॉक्टरों ने की मारपीट शुरू!

PMCH में इलाज कराने नहीं, हालात दिखाने पहुंचे थे यूट्यूबर मनीष कश्यप... लेकिन वहां जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था. वीडियो बनाने पर महिला डॉक्टर से बहस फिर डॉक्टरों की भीड़, मारपीट और मोबाइल से वीडियो डिलीट! अब मनीष अस्पताल में भर्ती हैं. आखिर क्या हुआ उस कमरे में, मनीष फिर विवादों में क्यों हैं? जानिए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar: बिहार की राजनीति और सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित चेहरा बन चुके मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. और इस बार मामला काफी गंभीर है. सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उनके साथ जूनियर डॉक्टरों की झड़प हो गई जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई. इस घटना के बाद मनीष कश्यप घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या था पूरा मामला? एक वीडियो से मच गया बवाल

मनीष कश्यप सोमवार को किसी जानने वाले की तबीयत का हाल-चाल लेने PMCH पहुंचे थे. वहां की हालत देखकर उन्होंने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को मोबाइल से शूट करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक महिला जूनियर डॉक्टर की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने मनीष को वीडियो बनाने से मना किया लेकिन मनीष नहीं माने.

फिर क्या था, कहासुनी शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में बहस इतनी बढ़ गई कि अन्य जूनियर डॉक्टर भी वहां आ पहुंचे. मनीष और डॉक्टरों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर मामला मारपीट तक जा पहुंचा.

कमरे में बंद कर दिया और वीडियो भी डिलीट करवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष कश्यप को मारपीट के बाद एक कमरे में बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं, उनसे जबरन उनका मोबाइल लेकर वीडियो भी डिलीट करवा दिया गया. मनीष इस झगड़े में घायल हो गए और फिर उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस, मामला शांत कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज की गई है या नहीं.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं मनीष कश्यप

यह पहली बार नहीं है जब मनीष कश्यप विवादों में आए हैं. करीब दो साल पहले तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर मनीष कश्यप पर केस दर्ज किया गया था.  उन्हें उस मामलें में जेल भी जाना पड़ा था. करीब एक साल पहले मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली थी और तब से वो राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलने लगे हैं.

फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

मारपीट में घायल होने के बाद मनीष कश्यप को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें वे इलाज करवाते नजर आ रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ समय के लिए उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

अब सवाल उठ रहे हैं…

इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं — क्या अस्पताल में मरीजों की अव्यवस्था उजागर करने पर ये बर्ताव जायज़ था? डॉक्टरों की ऐसी प्रतिक्रिया क्या मेडिकल एथिक्स के खिलाफ नहीं है? क्या सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स को ऐसे हालात में सच उजागर करने का हक नहीं मिलना चाहिए?

इन सभी सवालों के जवाब अब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे लेकिन एक बात तो साफ है — मनीष कश्यप फिर से विवाद के केंद्र में हैं और इस बार मामला न सिर्फ वायरल है बल्कि संवेदनशील भी.

calender
20 May 2025, 11:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag