7 फीट की हाइट, मस्त डोले-शोले... महाकुंभ पहुंचे रूस के 'मस्कुलर बाबा', Video वायरल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में रूस के 7 फीट लंबे ‘मस्कुलर बाबा’ ने सबका ध्यान खींचा. भगवा कपड़े पहने और मजबूत शरीर वाले इस साधु के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनका नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज है, और इन्होंने करीब 30 साल पहले हिंदू धर्म अपनाया था. अब वे नेपाल में रहते हैं और जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से साधु-संत और श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. इस पवित्र आयोजन में हर दिन कोई न कोई चर्चा का विषय बनता है, लेकिन इस बार जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं, वे हैं रूस के 'मस्कुलर बाबा'. करीब 7 फीट लंबे और मजबूत काया वाले इस बाबा ने न केवल भारतीय श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी है.
'मस्कुलर बाबा', जिनका असली नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज है, ने टीचिंग का पेशा छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और साधु बनने का निर्णय लिया. उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. भगवा वस्त्र धारण किए और रुद्राक्ष की माला पहने यह साधु, प्रयागराज के महाकुंभ में सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को दर्शाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर 'मस्कुलर बाबा' का जलवा
महाकुंभ में रूस से आए आत्मा प्रेम गिरि महाराज को देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके वीडियो देखकर यूजर्स 'हर हर महादेव' और 'सनातन धर्म की जय' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें परशुराम का अवतार बताया है, तो कुछ ने साधारण संत कहकर उनकी सादगी की प्रशंसा की है.
30 साल पहले अपनाया हिंदू धर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मा प्रेम गिरि महाराज ने लगभग 30 साल पहले हिंदू धर्म अपनाया था. मूल रूप से रूस के रहने वाले इस साधु ने अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया. नेपाल में रहने वाले महाराज पहले पायलट बाबा के शिष्य थे और अब वे जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं.
विदेशी साधु ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान
साधारण भगवा कपड़े, एक बड़ा झोला बैग और रुद्राक्ष की माला पहने 'मस्कुलर बाबा' ने अपनी मजबूत काया और विनम्र स्वभाव से श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में उनकी उपस्थिति ने भारतीय और विदेशी दोनों ही समुदायों में सनातन धर्म की व्यापकता को दर्शाया है.
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें न केवल भारतीय बल्कि विदेशी श्रद्धालु और साधु भी हिस्सा लेते हैं. यह आयोजन सनातन धर्म की शक्ति और विश्वव्यापी पहुंच का प्रतीक बन चुका है.


