'मेड इन मोहल्ला' राफेल का जलवा... पाकिस्तानियों का नया कमाल सोशल मीडिया पर छाया, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे!
पाकिस्तान के जुगाड़ से बने देसी राफेल ने उड़ान तो नहीं भरी, लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स और ठहाकों की बारिश जरूर करा दी. इस वीडियो पर नेटिज़न्स बोले– 'इससे तेज़ तो मेरी साइकिल चलती है!'

पाकिस्तान ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर ना सिर्फ आंखें चौंकती हैं बल्कि पेट पकड़कर हंसी भी आती है. मिर्ज़ा ग़ालिब के ख्वाबों में भी जो नामुमकिन था, उसे पाकिस्तान के कुछ जुगाड़बाजों ने सच कर दिखाया है. उन्होंने एक ऐसा राफेल बना डाला है जो ना तो उड़ता है और ना ही रडार में आता है, लेकिन सोशल मीडिया के गलियारों में जरूर गरजता नजर आ रहा है.
हरे रंग में रंगा, पाकिस्तान के झंडे और प्रतीक चिन्ह से सजा ये ‘जेट फाइटर’ किसी मेले या जुलूस की सवारी जैसा लग रहा है. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, मीम्स की बारिश शुरू हो गई और पाकिस्तानी इंजीनियरिंग की इस मिसाल पर जमकर चुटकियां ली जाने लगीं.
मोहल्ले की गलियों में गरजता ‘देसी राफेल’
पाकिस्तान के किसी इलाके में तैयार किए गए इस ‘जेट फाइटर’ को देखकर पहले तो लोग चौंके, फिर हंसी नहीं रोक पाए. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ स्थानीय लोग इस लकड़ी-लोहे के बने नकली फाइटर जेट पर सवार हैं, जिसे शायद किसी परेड, जुलूस या त्योहार के लिए तैयार किया गया हो.
इंस्टाग्राम पर वायरल, लाखों ने देखा
इस देसी राफेल का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ll_hardik_pandya_fc_ll से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक भी किया है.
वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स
वीडियो पर यूजर्स ने ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए हैं, जो खुद में एक मीम से कम नहीं. एक यूजर ने लिखा- इससे अच्छी तो भारत की थ्रेशर मशीनें हैं. दूसरे ने चुटकी ली- इससे तेज तो मेरी साइकिल चलती है. एक और यूजर ने तंज कसा- जंग गई भाड़ में, मस्ती मजाक नहीं रुकना चाहिए, कैसे लोग हैं पाकिस्तान के!
पाकिस्तान का ये देसी राफेल कहीं से भी सैन्य तकनीक का नमूना नहीं है, बल्कि हास्य और जुगाड़ का ऐसा मिलाजुला उदाहरण बन गया है, जिसने पाकिस्तान को फिर एक बार इंटरनेट पर ट्रोल्स की पहली पंक्ति में ला खड़ा किया है. इस देसी राफेल ने भले ही आसमान की ऊंचाइयां न छुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने ज़रूर तहलका मचा दिया है.


