score Card

मुंबई में Apple स्टोर के बाहर लंबी कतारों के बीच हाथापाई, iPhone 17 के लिए मची भगदड़... सोशल मीडिया पर वायरल हुए Video

मुंबई में Apple iPhone 17 सीरीज की बिक्री के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी. BKC Apple स्टोर के बाहर ग्राहकों के बीच झड़प भी देखने को मिली. लोग रातभर लाइन में खड़े रहे ताकि वे नए iPhone को पहले खरीद सकें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

iPhone 17 Series Sale: शुक्रवार को मुंबई के बैंड्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर के बाहर टेक्नो लवर्स का उत्साग चरम पर था. Apple की iPhone 17 सीरीज की भारत में आधिकारिक बिक्री शुरू होते ही, स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं. कई लोग तो रात भर इंतजार करते हुए नए iPhone को खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े थे.

iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro के साथ ही iPhone Air की बिक्री आज भारत में शुरू हुई. ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स में इन नए डिवाइसों को खरीद सकते हैं. Apple ने अपने नवीनतम iPhone लाइनअप के साथ कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया. 

BKC स्टोर पर झड़प, सुरक्षा बढ़ाई गई

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के दौरान मुंबई के BKC Jio Centre के Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ में कुछ ग्राहकों के बीच झड़प हो गई. यह दृश्य उत्साहपूर्ण से तनावपूर्ण में बदल गया, लेकिन स्टोर के सुरक्षा कर्मचारियों ने समय पर हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में किया.

ग्राहकों के बीच iPhone 17 सीरीज को लेकर क्रेज

ग्राहक सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े थे. अहमदाबाद के मनोज ने कहा, "मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूँ… मैं सुबह 5:00 बजे से इंतजार कर रहा हूं."

ग्राहक आमान मेमन ने कहा, "मैं iPhone 17 Pro Max सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हूँ. इस बार Apple ने नया डिज़ाइन पेश किया है. इसमें A19 Bionic चिप है, इसलिए गेमिंग अनुभव बेहतरीन होगा. मैं इस रंग के लिए पिछले 6 महीने से इंतजार कर रहा था."

एक अन्य ग्राहक ने कहा, "इस बार डिजाइन बदल गया है. मैंने पिछली बार 15 Pro Max लिया था, और यह अपग्रेड काफी अच्छा लगा. कैमरा और प्रोसेसर अपग्रेडेड है, बैटरी थोड़ी बढ़ गई है, इसलिए मैंने इसे खरीदने का फैसला किया."

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

  • iPhone 17 (256GB): ₹82,900

  • iPhone 17 Pro: ₹1,34,900

  • iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 (2TB वेरिएंट: ₹2,29,900)

  • iPhone Air: ₹1,19,900

हालांकि पिछले साल की शुरुआती कीमत से ज्यादा है, लेकिन बेस स्टोरेज दोगुनी होकर 256GB हो गई है, जिससे एंट्री-लेवल मॉडल तुलनात्मक रूप से ज्यादा किफायती हो गया है.

calender
19 September 2025, 09:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag