score Card

गूगल पर अचानक ट्रेंड करने लगा 'इंस्टाग्राम स्टोरी', जानें अचानक लोगों में क्यों आई ऐसी दिलचस्पी

आज सोमवार गूगल पर 'इंस्टाग्राम स्टोरी' ट्रेंड कर रहा है. आज सुबह से लोग सबसे ज्यादा 'इंस्टाग्राम स्टोरी' कीवर्ड सर्च किए, जो कि एक हैरानी की बात है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

नई दिल्ली: आज 29 दिसंबर को गूगल ट्रेंड्स पर 'इंस्टाग्राम स्टोरी' सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में शामिल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस अचानक बढ़ोतरी के पीछे के राज को जानने के लिए बेताब हैं. आमतौर पर ऐसे ट्रेंड ऐप अपडेट या वायरल चैलेंज से आते हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और दिलचस्प है.

एरियाना ग्रांडे और एथन स्लेटर की पर्सनल स्टोरी

यह ट्रेंड अमेरिकी एक्टर एथन स्लेटर की इंस्टाग्राम स्टोरी से शुरू हुआ. एथन फिलहाल पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के साथ रिलेशनशिप में हैं. क्रिसमस के अगले दिन, 26 दिसंबर को एथन ने अपनी स्टोरी में एरियाना की कुछ निजी और प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो में एरियाना अपने पालतू कुत्ते को गले लगाए सोफे पर बैठी नजर आ रही थीं. 

वे काले कपड़ों में बेहद आरामदायक और खुश लग रही थीं. दूसरी तस्वीर में एथन और एरियाना साथ में सोफे पर बैठे थे, जहां दोनों के चेहरे पर प्यार और क्लोजनेस साफ दिख रही थी. इस दौरान एथन ने कैप्शन लिखा, "बहुत खुशहाल छुट्टियां" यह जोड़ा आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखता है, इसलिए ये दुर्लभ झलकियां फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज थीं. 

क्यों फैला इतनी तेजी से ट्रेंड ?

स्टोरी शेयर होने के बाद फैंस ने स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें हर जगह शेयर करना शुरू कर दिया. फैन पेज, रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ये तस्वीरें वायरल हो गईं. लोग इनकी चर्चा करने लगे और 'इंस्टाग्राम स्टोरी' सर्च करने लगे. नतीजा यह हुआ कि गूगल पर यह कीवर्ड टॉप ट्रेंड बन गया. 

हाल ही में इस जोड़े के ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थीं, लेकिन ये पोस्ट्स ने उन अफवाहों को गलत साबित कर दिया. फैंस को उनके रिलेशनशिप की पुष्टि मिली, जिससे उत्साह और भी बढ़ गया. 

सोशल मीडिया की ताकत

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि सेलिब्रिटी की एक छोटी सी पोस्ट कितनी जल्दी ग्लोबल ट्रेंड बन सकती है. लोग न सिर्फ तस्वीरें देख रहे हैं, बल्कि इस जोड़े की प्राइवेट लाइफ पर बातें कर रहे हैं. आज के डिजिटल दौर में ऐसे पल कितनी आसानी से लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag