score Card

बेबी एलिफेंट ने महिला विजिटर के साथ किया कुछ ऐसा... देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी

थाईलैंड के हाथी पार्क में एक बेबी एलीफेंट द्वारा महिला को दिया गया भावुक 'किस' इंटरनेट पर दिलों को छू गया. इस वीडियो ने मासूमियत और सच्चे स्नेह की मिसाल पेश कर सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत लिए.

थाईलैंड के एक हाथी पार्क से आई भावुक कर देने वाली वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक नन्ही हाथी 'अमेलिया' को एक महिला के गाल पर प्यार भरा 'किस' देते हुए देखा जा सकता है. ये दृश्य इतना कोमल और अप्रत्याशित है कि जिसने भी देखा, वो बस मुस्कुरा उठा.

ये दिल छू लेने वाला वीडियो डॉ. आरूबा बटूल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आरूबा, थाईलैंड के एक हाथी पार्क में खड़ी हैं और उनके पास 3 साल की अमेलिया नाम की बेबी एलीफेंट मौजूद है. तभी अचानक अमेलिया अपना सूंड बढ़ाकर उन्हें एक नर्म सा 'किस' देती है, जिसने सबका दिल जीत लिया.

वायरल वीडियो ने जीता दिल

वीडियो में लिखा है- 'अब तक की सबसे अप्रत्याशित किस'. वहीं कैप्शन में डॉ. आरूबा ने लिखा- मैं बस नमस्ते कहने गई थी, लेकिन बदले में किस की उम्मीद नहीं थी. उसका नाम अमेलिया है और वो तीन साल की एक छोटी हाथी है. उनकी मुस्कान और आंखों में चमक ये साफ जाहिर करती है कि ये पल उनके लिए कितना खास रहा.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, इंस्टाग्राम पर प्यारभरी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा- ये ऐसा कंटेंट है जो आपका दिन बेहतर बना देती है. दूसरे ने टिप्पणी की- ये सबसे कीमती चीज है जो मैंने पूरे हफ्ते देखी है. एक यूजर ने लिखा, हाथी के बच्चे सबसे पवित्र आत्मा होते हैं. ज़रा उस किस को तो देखो. 

वहीं, एक अन्य ने कहा कि ये वीडियो सच में दिल को सुकून देने वाला है. ऐसी चीजें हमारे फीड में और होनी चाहिए. लोगों ने जानवरों के स्नेह और भावनाओं को सराहते हुए लिखा- अविश्वसनीय है कि जानवर जिस तरह प्यार जताते हैं, वह कई बार इंसानों से भी ज्यादा सच्चा लगता है. एक यूजर ने टिप्पणी की- उसकी आंखों में जो भावनाएं और समझ दिखाई देती हैं, वो वाकई जादुई है.

क्यों इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया?

आज के तनावपूर्ण और नकारात्मक खबरों से भरे माहौल में ये वीडियो मानो एक सुकून देने वाली ताजी हवा की तरह है. ये सिर्फ एक पल नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो याद दिलाता है कि मासूमियत और स्नेह अब भी हमारे आसपास मौजूद है – बस उन्हें देखने की नजर चाहिए.

calender
11 July 2025, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag