score Card

एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड उड़ा कर ले गई चील, छात्र की बढ़ती गई धड़कन, फिर जो हुआ... देखें Video

केरल के कासरगोड में PSC परीक्षा से पहले एक ईगल ने परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड उड़ाकर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. ये नजारा मोबाइल में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गनीमत रही कि हॉल टिकट वापस मिल गया और उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

केरल के कासरगोड जिले में एक सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल में उस वक्त अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब परीक्षा के लिए इकट्ठा हुए कई उम्मीदवारों के बीच अचानक एक ईगल (गिद्ध) ने परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड उड़ा लिया. ये घटना उस समय हुई जब सुबह 7:30 बजे के करीब, केरल लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा शुरू होने ही वाला था और करीब 300 परीक्षार्थी पहले ही स्कूल परिसर में पहुंच चुके थे.

इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया, लेकिन कुछ भी नुकसान नहीं हुआ. ना केवल एडमिट कार्ड वापस मिला, बल्कि उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की भी अनुमति दी गई. इस नजारे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग हैरानी और मजाक भरे अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो में?

सुबह जैसे ही परीक्षा की घंटी बजने को थी, एक उम्मीदवार जो समय से पहले पहुंच चुका था, परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था. तभी अचानक एक ईगल आकाश से तेजी से नीचे आया और उसके हाथ से हॉल टिकट छीन कर ऊपर स्कूल की दूसरी मंज़िल की खिड़की पर जाकर बैठ गया. ईगल के इस कारनामे को देख सभी परीक्षार्थी और स्टाफ हक्के-बक्के रह गए. कुछ ही क्षणों में ये दृश्य मोबाइल कैमरों में कैद होने लगा और लोग इस ‘हॉल टिकट हाईजैक’ को हैरानी से देखते रहे.

खिड़की पर बैठा रहा ईगल

रिपोर्ट के मुताबिक, ईगल पूरी तरह शांत था और खिड़की की मुंडेर पर बैठा हुआ हॉल टिकट को अपनी चोंच में पकड़े रहा. उसकी स्थिरता और आत्मविश्वास ने इस पूरे दृश्य को और भी असाधारण बना दिया. ईगल द्वारा हॉल टिकट उठाने की घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस घटना को एग्जाम के पहले का नेचुरल टेस्ट, ईगल की परीक्षा और परीक्षा की असली चुनौती जैसे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.

उम्मीदवार को दी गई परीक्षा में बैठने की अनुमति

गनीमत रही कि कुछ ही मिनटों बाद ईगल ने हॉल टिकट नीचे गिरा दिया. मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत उसे सुरक्षित तरीके से उठाया और उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति दी. अधिकारियों ने ये भी सुनिश्चित किया कि उसे किसी अन्य परेशानी का सामना ना करना पड़े.

calender
11 April 2025, 05:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag