score Card

DJ की लेजर लाइट ने विमान को किया ब्लाइंड, पायलट की बहादुरी से बची 172 यात्री की जान

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया. इंडिगो की फ्लाइट पुणे से पटना आ रही थी, जब लैंडिंग के दौरान एक बारात में जल रही डीजे की लेजर लाइट ने विमान के पायलट को अस्थायी रूप से अंधा कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार की राजधानी पटना से गुरुवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंडिगो की एक फ्लाइट हादसे का शिकार होते-होते बच गई. दरअसल, पटना एयरपोर्ट के पास एक बारात में बज रहे डीजे से निकली तेज़ लेजर लाइट विमान के लिए खतरे का कारण बन गई. उस वक्त विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था और उसमें 172 यात्री सवार थे.

लेजर लाइट की चकाचौंध में विमान का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन पायलट की तेज़ सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. विमान को सुरक्षित लैंड कराने के बाद पायलट ने तुरंत इस गंभीर घटना की सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम की है. इंडिगो की फ्लाइट पुणे से पटना आ रही थी और जैसे ही विमान पटना एयरपोर्ट के पास पहुंचा, तभी पास में हो रही एक बारात में डीजे पर तेज़ लेजर लाइट्स चलाई जा रही थी. ये लाइट्स सीधे विमान की दिशा में पड़ रही थीं, जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया.

विमान में सवार थे 172 यात्री

विमान में कुल 172 यात्री सवार थे. विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था, ऐसे में लेजर लाइट के कारण पायलट की विज़न पर असर पड़ा. हालांकि, पायलट ने अत्यंत धैर्य और अनुभव से काम लिया और विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया. किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पायलट ने की तत्काल शिकायत

विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस घटना की शिकायत की. एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित थाना को सूचित किया. लेकिन तब तक बारात का डीजे काफी दूर निकल चुका था, जिससे तुरंत कार्रवाई संभव नहीं हो सकी.

क्यों खतरनाक होती है लेजर लाइट?

जानकारों की मानें तो लेजर लाइट पायलट की आंखों को चकाचौंध कर सकती है, जिससे लैंडिंग या टेक-ऑफ के वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. खासकर जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की लाइट्स और डीजे की लेजर लाइट्स एक जैसी दिखें, तो पायलट भ्रमित हो सकता है.

क्या होनी चाहिए सख्त कार्रवाई?

यह घटना एक चेतावनी है कि सार्वजनिक समारोहों, विशेषकर एयरपोर्ट के आस-पास, डीजे और तेज़ लाइट्स पर सख्ती होनी चाहिए. एक छोटी सी लापरवाही भी सैकड़ों जिंदगियों के लिए घातक साबित हो सकती है.

calender
18 April 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag