ब्लिंकइट ड्राइवर की इंसानियत ने जीत लिया दिल, दिल्ली की अधिकारी हुईं भावुक

दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर ब्लिंकइट के एक डिलीवरी पार्टनर ने जो छोटी-सी मदद की, उसने इंसानियत की बड़ी मिसाल कायम कर दी. एक फिनटेक कंपनी की अधिकारी के लिए वह पल आज भी भरोसे और कृतज्ञता की वजह बना हुआ है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

 नई दिल्ली: ब्लिंकइट के एक डिलीवरी पार्टनर की देर रात दिखाई गई इंसानियत ने दिल्ली की एक फिनटेक कंपनी की अधिकारी को इस कदर छू लिया कि वह आज भी उस पल को कृतज्ञता के साथ याद करती हैं. एक साधारण डिलीवरी, जो उस समय सिर्फ एक जरूरी काम लग रही थी, दरअसल किसी के लिए भावनात्मक सहारा बन गई.

यह घटना दिसंबर 2024 की है, जब मोनिका जासूजा की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपात स्थिति में जरूरी दस्तावेजों की जरूरत थी और ऐसे वक्त में ब्लिंकइट से किया गया एक छोटा-सा ऑर्डर एक बड़ी मानवीय कहानी में बदल गया.

अस्पताल में जरूरत के समय मददगार बना डिलीवरी पार्टनर

मोनिका जासूजा ने अपनी मां की बीमा पॉलिसी के प्रिंटआउट अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ब्लिंकइट से ऑर्डर किया था. जब ब्लिंकइट का डिलीवरी बॉय दस्तावेज लेकर पहुंचा, तो उसने सिर्फ पार्सल देने तक खुद को सीमित नहीं रखा.

जासूजा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा."जब ब्लिंकइट का डिलीवरी बॉय आया, तो उसने मुझे वहीं बाहर आने को कहा जहाँ मैं पहले से ही एक चाय की दुकान के पास खड़ी थी. उसने बड़ी नरमी से पूछा कि कौन भर्ती है और क्या मुझे किसी और चीज़ में मदद चाहिए."

आपातकाल की घड़ी और एक संवेदनशील पेशकश

उस वक्त जासूजा को इमरजेंसी वार्ड में वापस जाने की जल्दी थी और उन्हें यह भी ठीक से याद नहीं कि उन्होंने उस ड्राइवर को क्या जवाब दिया था. फिर भी, उस छोटी-सी पेशकश ने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी.

उन्होंने लिखा कि एक साल बाद भी वह उस क्षण को नहीं भूल पाईं और जब भी अस्पताल के पास से गुजरती हैं, तो ब्लिंकइट ड्राइवर को मन ही मन धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा."लेकिन आज भी, जब भी मैं उस अस्पताल के पास से गुजरती हूँ, मुझे उनकी याद आती है. और मैं मन ही मन उनके लिए प्रार्थना करती हूँ." 

एक घटना से बना एक वफादार ग्राहक

इस एक साधारण लेकिन भावुक अनुभव ने जासूजा को ब्लिंकइट से जोड़ दिया. उन्होंने कहा, "आज तक, प्रिंटआउट के लिए मेरी पहली पसंद हमेशा ब्लिंकइट ही है, चाहे कहीं भी हो और कभी भी हो!"

उन्होंने आगे लिखा, "उनकी सहानुभूति और चिंता ने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ी है. उनकी उदारता के लिए मैं आभारी हूं."

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ लोगों ने ब्लिंकइट और उसके डिलीवरी पार्टनर की दिल से तारीफ की, तो कुछ ने अपनी शिकायतें भी साझा कीं.

X यूजर असद खान ने लिखा, "मैं ब्लिंकइट की प्रिंटआउट सेवा के बारे में इतनी सारी पोस्ट देख रहा हूँ कि ऐसा लगने लगा है जैसे यह पैसे देकर प्रचार किया जा रहा हो. मैंने खुद भी इस सेवा का कई बार इस्तेमाल किया है, और हर बार उनका प्रिंटर खराब निकला और वे उसे चालू नहीं कर पाए. दस मिनट में डिलीवरी का वादा बार-बार टलता रहा, और आखिरकार ऑर्डर रद्द करना पड़ा. मेरे अनुभव के आधार पर, मुझे यह सेवा बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं लगती."

वहीं अर्जुन भट्ट ने कंपनी की सराहना करते हुए लिखा, "ब्लिंकइट की बहुत सराहना करता हूं. आप लोग शानदार काम कर रहे हैं."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag