score Card

भाभी की आत्मा लेने साड़ी पहनकर अस्पताल पहुंचा देवर, देखिए अंधविश्वास का अजीब मामला

राजस्थान के बूंदी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां परिजन एक मृतक की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे. यह घटना तब और अजीब हो गई जब परिजन 10 साल पहले मरे एक महिला की आत्मा लेने अस्पताल आए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजस्थान के बूंदी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां कुछ लोग अपने मृत परिजनों की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे.यह मामला और भी चौंकाने वाला था जब परिजन 10 साल पहले मरी एक महिला की आत्मा लेने अस्पताल आए.उनका कहना था कि उन्हें उस महिला की आत्मा मिल गई है, और फिर वह उसे अपने घर ले जाने के लिए निकल गए.इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पूजा भी की.

बूंदी जिले में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिल रहे हैं.खासकर यहां के लोग अब भी अंधविश्वास में विश्वास रखते हैं.बूंदी के जिला अस्पताल में हुई इस घटना से कुछ लोग डर गए हैं.अस्पताल में आत्मा की बात सुनकर मरीज और उनके परिवार वाले भी घबराए हुए थे.जिस महिला की आत्मा लेने परिजन आए थे, वह 10 साल पहले इसी अस्पताल में मरी थी.

10 साल पहले महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, 10 साल पहले 32 वर्षीय गर्भवती महिला सोनाबाई की मौत बूंदी जिला अस्पताल में हुई थी.वह मारा गांव की रहने वाली थीं.महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.अब 10 साल बाद, महिला के परिजन उसकी आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे.यहां उन्होंने अस्पताल के पीछे पूजा की और दावा किया कि उन्होंने सोनाबाई की आत्मा दीपक के रूप में ले ली है.

आत्मा लेकर घर गए परिजन

इसके बाद महिला के देवर ने कहा कि महिला की आत्मा उसके अंदर आ गई है.वह देवर साड़ी पहने हुए और माला पहने हुए था.फिर परिजन उस आत्मा को दीपक के रूप में लेकर अपनी गाड़ी से मारा गांव वापस चले गए.महिलाएं इस दौरान गीत गाते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी थीं.

एक महीने में 6 ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं था.पिछले एक महीने में करीब 6 बार लोग अपने मृत परिजनों की आत्मा लेने अस्पताल आ चुके हैं.इस प्रकार के अंधविश्वास के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.लोग अस्पताल से मृतकों की भटकती आत्मा लेकर घर चले जाते हैं, और इस पर विश्वास करते हैं.

calender
24 February 2025, 05:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag