score Card

केक पर ही नहीं, कीमत पर भी जश्न! सोशल मीडिया पर छाया ‘फादर्स डे स्पेशल लोन केक’

इंटरनेट पर एक फूड डिलीवरी ऐप का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें फादर्स डे स्पेशल हेज़लनट चॉकलेट केक की कीमत 5 लाख रुपये दिखाई गई. इस कीमत को देखकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देते हुए मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आज फादर्स डे है और हर कोई अपने पापा को खास फील कराना चाहता है. कोई गिफ्ट दे रहा है, तो कोई केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन सोचिए, अगर 500 ग्राम का केक आपको 5 लाख रुपये का मिले तो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही केक वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत ने सबको चौंका दिया है.

दरअसल, एक फूड डिलीवरी ऐप पर “फादर्स डे स्पेशल हेज़लनट चॉकलेट केक” को 5 लाख रुपये में लिस्ट किया गया. यह स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसपर मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.

जब केक की कीमत बनी मीम का मसाला

पोस्ट वायरल होते ही #5LakhCake ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा,

"पापा ने केक का वीडियो बनाकर CA को भेजा - 'इसका समायोजन कैसे होगा?'"
एक और यूजर ने लिखा,
"केक देखने के बाद पापा बोले - बेटा, यह तो 2BHK फ्लैट का डाउन पेमेंट था!"
किसी ने मजाक में ये भी कहा,
"ईएमआई भी भरूंगा, केक भी कटेगा, और पापा गुस्सा भी करेंगे!"

Reddit पर भी छाया मामला

यह मामला सिर्फ X तक ही सीमित नहीं रहा, Reddit पर भी इस स्क्रीनशॉट की तस्वीर शेयर की गई और वहां भी यूजर्स ने बढ़-चढ़कर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा,
"5000 में 5 केक आएंगे और 5 लाख में 5 आईफोन!"
दूसरे ने कहा,
"5 लाख में तो मेरे गांव में पूरी बेकरी आ जाएगी!"

बाकी केक थे सामान्य दाम पर

गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ यह “हेज़लनट चॉकलेट केक” ही 5 लाख में लिस्ट किया गया था. उसी ऐप पर बाकी केक सामान्य रेट पर थे. जैसे बटरस्कॉच केक 499 रुपये में और रेड वेलवेट केक 599 रुपये में उपलब्ध था.

क्या थी ये तकनीकी गड़बड़ी?

अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ये केक 5 लाख का था या फिर किसी डाटा एंट्री की गलती? फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर तो यूज़र्स ने इसे लेकर खूब मज़े ले लिए हैं. तो अगली बार जब आप केक ऑर्डर करें, तो पहले दाम ज़रूर देख लें. क्या पता आपका केक भी "डाउन पेमेंट" की कीमत ले ले!

calender
15 June 2025, 03:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag