score Card

इंडिगो फ्लाइट के रद्द होने की वजह से नहीं पहुंच सका कपल, शादी के रिसेप्शन में ऑनलाइन लिया हिस्सा

इंडिगो फ्लाइट के रद्द होने की वजह से कई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में कर्नाटक के नवविवाहित आईटी दंपत्ति को अपने ही रिसेप्शन में वर्चुअली शामिल होना पड़ा.

कर्नाटक के हुबली में एक ऐसा नाजरा देखने को मिला, जिसकी कल्पना कम ही लोग करते हैं. एक नवविवाहित आईटी दंपत्ति को अपने ही रिसेप्शन में वर्चुअली शामिल होना पड़ा, क्योंकि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से वे समय पर समारोह में नहीं पहुंच सके. तकनीकी युग में जहां ऑनलाइन मीटिंग्स और वर्चुअल कार्यक्रम आम हो गए हैं, वहीं शादी जैसा महत्वपूर्ण अवसर भी इस बदलाव से दूर नहीं रहा. 

उड़ान रद्द होने से बदल गया पूरा प्लान

हुबली की मेधा क्षीरसागर और ओडिशा के भुवनेश्वर के संगमा दास ने 23 नवंबर को शादी की थी. 3 दिसंबर को दुल्हन के गृहनगर हुबली में रिसेप्शन रखा गया था। दंपत्ति ने भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर हुबली तक की उड़ानें बुक की थीं. लेकिन पायलटों की कमी के कारण इंडिगो ने अचानक कई उड़ानें रद्द कर दीं.

सुबह से रात तक होती देरी के बाद आखिर में 3 दिसंबर की उड़ान भी कैंसिल हो गई. नतीजा यह हुआ कि दूल्हा-दुल्हन भुवनेश्वर में ही फंस गए और कार्यक्रम में पहुंच पाना असंभव हो गया.

परिवार ने निकाला अनोखा समाधान

जब मेहमान पहले ही स्थल पर इकट्ठा हो चुके थे और सारी तैयारियां पूरी थीं, तो आखिरी समय में समारोह रद्द करना संभव नहीं था. ऐसे में दुल्हन के माता-पिता ने एक अनोखा निर्णय लिया. 

उन्होंने समारोह में जोड़े के लिए आरक्षित कुर्सियों पर स्वयं बैठकर रस्में निभाईं, जबकि दूल्हा-दुल्हन पूरी तरह तैयार होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्क्रीन पर शामिल हुए. इस तरह रिसेप्शन बिना रुके, एक नए अंदाज में पूरा हुआ.

दुल्हन की मां ने बताया कि सुबह 4 बजे उड़ान रद्द होने की जानकारी मिली. शुरुआत में उम्मीद थी कि शायद कोई दूसरा रास्ता निकल आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  इसलिए परिवार ने ऑनलाइन उपस्थिति को ही सबसे बेहतर विकल्प माना. 

देशभर में इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित

इंडिगो ने हाल ही में नए सरकारी मानदंडों के अनुरूप अपने रोस्टर की योजना ठीक से न बनाने के कारण पूरे देश में सैकड़ों उड़ानें रद्द की हैं. दिल्ली, मुंबई, जयपुर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई और कई शहरों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को तो एयरलाइन ने 500 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, जो इंडिगो के 20 साल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यवधान माना जा रहा है.

कंपनी का कहना है कि उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) के दूसरे चरण को लागू करने के दौरान हुई गलतियों और योजनागत कमी के कारण यह स्थिति बनी. इंडिगो ने डीजीसीए को सूचित किया है कि 10 फरवरी तक संचालन सामान्य होने की उम्मीद है.

calender
05 December 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag