दिल्ली एयरपोर्ट पर CRPF अधिकारी ने चोरी से लिया महिला की फोटो, Video हुआ वायरल
Delhi Airport CRPF Viral Video: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक महिला, आयशा खान ने वर्दी पहने एक व्यक्ती पर चुपके से उनकी तस्वीरें खींचने का आरोप लगाया. टर्मिनल 1 पर हुई इस घटना का वीडियो महिला ने अपने इंस्टा से शेयर किया जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया, जिसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Delhi Airport CRPF Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि वर्दी में मौजूद एक व्यक्ति जो सीआरपीएफ जवान जैसा दिख रहा था, फोन पर बात करने का नाटक करते हुए उसकी तस्वीरें चोरी-छिपे खींची. यह घटना टर्मिनल 1 पर 16 सितंबर की सुबह घटी. पीड़ित महिला आयशा खान ने इसका वीडियो खुद बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों की संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं. आयशा ने कहा कि उन्होंने खुद उस व्यक्ति से बातचीत की, उसका फोन मांगा और पाया कि उसमें उनके पैरों की कई तस्वीरें थीं. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि आरोपी वर्दी में था और खुद को सुरक्षा बल से जुड़ा बता रहा था.
🚨 16/09/2025 – #Delhi Airport T1: A CRPF personnel was caught secretly taking photos of a girl.
Being in uniform doesn’t give anyone the right to invade privacy. Accountability matters. Justice must be served.#DelhiAirport #CRPF #ViralVideo #DelhiPolice #PrivacyMatters pic.twitter.com/CDMq0IzJbT— theindia.360🇮🇳 (@theindiaa360) September 28, 2025
पूरा मामला
आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 16 सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर मेरे साथ एक बेहद असहज कर देने वाला अनुभव हुआ. एक आदमी कॉल पर होने का नाटक करते हुए मेरी तस्वीरें खींचता रहा. जब मैंने उससे सवाल किया तो वह मना करता रहा जब मैंने उसका फोन ले कर देखा तो उसके फोन में मेरे पैरों तस्वीरें थीं.
आयशा ने आगे लिखा कि सबसे परेशान करने वाली बात यह थी कि वह व्यक्ति सीआरपीएफ की वर्दी में था. वह हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात है. अगर कोई महिला एयरपोर्ट के अंदर, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती, तो वह कहां सुरक्षित महसूस करेगी?
वीडियो में बहस
आयशा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह उस शख्स से कड़े शब्दों में सवाल-जवाब कर रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं कि यह हरकत अस्वीकार्य है. इसके बाद संबंधित अधिकारी फोटो डिलीट करता नजर आता है. जब उससे पूछा गया कि उसने यह हरकत क्यों की, तो उसका जवाब था कि तस्वीरें अपने आप क्लिक हो गईं और उसने उन्हें डिलीट कर दिया.
आयशा का तीखा सवाल
अपने पोस्ट के अंत में आयशा ने भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लिखा- भारत में महिलाओं की सुरक्षा अब एक क्रूर मजाक बन चुकी है. जब वे लोग, जिन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही इस तरह से विश्वासघात करते हैं तो यह सिर्फ एक आपराधिक कृत्य नहीं बल्कि एक गहरा धोखा होता है. मैं अब चुप नहीं रहूंगी. यह ठीक नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. हमें जवाबदेही चाहिए हमें बदलाव चाहिए. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की.
सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आयशा खान के समर्थन में उतर आए.
एक यूजर ने लिखा कि अपने लिए खड़े होने पर मुझे आप पर गर्व है. दूसरे ने लिखा- मुझे आप पर गर्व है, बहन. एक अन्य यूजर ने लिखा- अपनी बात कहने और खड़े होने के लिए धन्यवाद. कृपया, लड़के और लड़कियां, आइए हम भी अपनी बात कहें, आइए हम भी एक-दूसरे की मदद करें.
विदेशों में भी सामने आ रहे ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला ने सार्वजनिक स्थान पर अपनी तस्वीरें चोरी-छिपे लिए जाने की शिकायत की हो. इसी हफ्ते की शुरुआत में, लॉस एंजिल्स की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रेन में एक व्यक्ति से भिड़ती नजर आई जो उसकी तस्वीरें चोरी-छिपे ले रहा था.


