Airport पर रोते, चीखते बदहवास यात्री, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद रोती महिला, Video Viral

इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान से देशभर में यात्रियों को परेशानी, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई में फ्लाइट्स रद्द, मुंबई से सीमित उड़ानें शुरू, स्पाइसजेट और एयर इंडिया अतिरिक्त उड़ानें, रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़कर मदद की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में अचानक आए बड़े व्यवधान का असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है. हजारों यात्री समय पर यात्रा न कर पाने के कारण परेशान हैं, कई लोगों के इंटरव्यू और जरूरी काम छूट गए, और कई एयरपोर्ट्स पर अव्यवस्था की स्थिति बन गई.

इसी बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला रोते हुए दिखाई देती है, क्योंकि उसकी फ्लाइट कैंसिल होने से वह अपने जरूरी काम पर नहीं पहुंच सकी.

दिल्ली, अहमदाबाद और चेन्नई में उड़ानें रद्द

इंडिगो संकट का सबसे बड़ा असर दिल्ली एयरपोर्ट पर दिख रहा है, जहां आज भी कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में आक्रोश है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुल 19 उड़ानें, चेन्नई में 29 उड़ानें और तिरुवनंतपुरम में 6 उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. लगातार उड़ानें रद्द होने से कई यात्री कई घंटों से एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सावधान करते हुए सलाह जारी की है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति अवश्य जांच लें. हालांकि प्रबंधन का दावा है कि इंडिगो की उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं.

मुंबई से उड़ानें शुरू

मुंबई एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को इंडिगो ने सीमित संख्या में फ्लाइट्स के साथ दोबारा संचालन शुरू कर दिया है. एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन पर अभी भी स्टाफ की कमी का असर है और पूरी तरह सामान्य शेड्यूल पर लौटने में 10 से 15 दिसंबर तक का समय लग सकता है.

उधर, यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं. रेलवे ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, ताकि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें यात्रा का दूसरा विकल्प मिल सके.

अन्य शहरों में भी धीरे-धीरे सामान्य हो रही उड़ानें

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो की हैदराबाद, चेन्नई, पटना और जयपुर के लिए उड़ानें रवाना हो चुकी हैं. फ्लाइट्स चालू होने की खबर मिलते ही यात्री एयरपोर्ट पहुंचने लगे, लेकिन यहां स्थिति सामान्य बनी हुई है और भीड़ अभी कम है.

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें निर्धारित थीं, जिनमें से तीन घरेलू आगमन और तीन प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अंतरराष्ट्रीय सेक्टर की उड़ानें फिलहाल तय समय पर संचालित की जा रही हैं.

रेलवे ने बढ़ाया सहयोग

इंडिगो की सेवाओं में अचानक आए व्यवधान को देखते हुए उत्तर रेलवे ने तेजी से कदम उठाया है. रेल मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों की सहूलियत के लिए कई प्रीमियम ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा तैयारी की है और 18 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर क्षमता बढ़ाई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag