score Card

भारत का वो इकलौता राज्य जहां अब तक नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, क्या आप जानते है?

भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां अब तक रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन का निर्माण नहीं हुआ है. यहां रेलवे ट्रैक निर्माण में ऊबड़-खाबड़ इलाका और प्राकृतिक बाधाएं मुख्य रुकावटें हैं. हालांकि, भारत सरकार ने 2029-30 तक रेलवे नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन मानी जाती है. देशभर में करीब 3 करोड़ यात्री हर दिन रेल यात्रा करते हैं और भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेल नेटवर्क लगभग सभी प्रमुख और छोटे गांवों तक अपनी सेवाएं प्रदान करता है. ये नेटवर्क हर दिन करीब 23,000 ट्रेनों का संचालन करता है, जिसमें लगभग 13,000 यात्री ट्रेनें हैं. ये ट्रेनें करीब 7,000 रेलवे स्टेशनों से गुजरती हैं और यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखती हैं. इसके अलावा, रेलवे कई प्रकार की VIP और VVIP ट्रेनों का संचालन भी करता है, जिनमें वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

लेकिन इन सबके बीच एक दिलचस्प और हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां अब तक रेल की शुरुआत नहीं हो पाई है. इस राज्य में ना तो कोई रेलवे स्टेशन है और ना ही कोई रेलवे लाइन. हम बात कर रहे हैं सिक्किम की,  जहां आज तक रेल परिवहन का कोई नेटवर्क शुरू नहीं हो पाया है. 

सिक्किम में रेल नेटवर्क की कमी

16 मई 1975 को सिक्किम को भारत का 22वां राज्य बनाया गया था, लेकिन अब तक यहां रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन का निर्माण नहीं हुआ है. सिक्किम में जाने के लिए लोग आज भी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ते हैं और फिर वहां से टैक्सी के जरिए सिक्किम तक पहुंचते हैं. ये व्यवस्था आज भी यात्रियों के लिए कठिनाइयों का कारण बनती है.

रेलवे ट्रैक निर्माण में रुकावटें

सिक्किम के रेलवे ट्रैक के निर्माण में कई प्रकार की बाधाएं हैं. सबसे बड़ी चुनौती यहां के ऊबड़-खाबड़ इलाके से जुड़ी हुई है. इस पहाड़ी राज्य में खड़ी ढलान, गहरी घाटियां और अप्रत्याशित मौसम जैसे प्राकृतिक कारणों के कारण रेल मार्ग का निर्माण होना एक कठिन कार्य है. इन समस्याओं के चलते अब तक इस राज्य में रेलवे नेटवर्क स्थापित नहीं हो सका है. हालांकि, इस पर काम चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस राज्य में रेलवे स्टेशन और ट्रैक का निर्माण होगा.

नया रेलवे प्रोजेक्ट: 2029-30 में होगा पूरा

भारत सरकार ने सिक्किम में रेलवे नेटवर्क के निर्माण के लिए एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, सिक्किम में रेलवे स्टेशन की स्थापना की जाएगी और पूरी रेलवे लाइन को 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य है. ये परियोजना राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी और यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी.

calender
08 April 2025, 07:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag