score Card

कब्र की सफाई से करोड़ों की कमाई! इस बिजनेस से शख्स ने खरीदा अपना खुद का घर, अनोखे काम के मुरीद हुए लोग

इंग्लैंड के शॉन टूकी ने कब्रों की सफाई को साइड बिजनेस बनाकर अच्छी कमाई की और इसी से अपना पहला घर खरीद लिया. सोशल मीडिया पर लोकप्रिय उनके बिजनेस में डीप क्लीनिंग, अक्षरों को दोबारा रंगने और सजावट जैसी सेवाएं शामिल हैं. इसे लेकर, शॉन का मानना है कि यह काम ना केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है बल्कि दूसरों की मदद करने का भी मौका देता है.

इंग्लैंड के हार्लो में रहने वाले 31 साल की शॉन टूकी ने एक ऐसा साइड बिजनेस शुरू किया, जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते. शॉन ने कब्रों की सफाई को अपना साइड बिजनेस बनाया और इसी से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए अपना खुद का घर खरीद लिया. 

ट्री सर्जन से लेकर 'द ग्रेव क्लीनर' बनने तक का सफर

मई 2023 में, शॉन टूकी ने अपने फुल-टाइम जॉब के साथ-साथ कब्रों की सफाई का बिजनेस शुरू किया. पेशे से एक ट्री सर्जन होने के बावजूद, उन्होंने इस अनोखे काम को अपनाया और 300 से ज्यादा कब्रों को नई चमक दी. उनके बिजनेस में डीप क्लीनिंग, अक्षरों को दोबारा रंगने और सजावट जैसी सेवाएं शामिल हैं. 

साइड बिजनेस से घर खरीदने तक की कहानी

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, शॉन प्रति सेवा $187 (15,535 रुपये से अधिक) से लेकर $562 (46,673 रुपये से अधिक) तक की कमाई करते हैं. इस फायदेमंद बिजनेस के माध्यम से उन्होंने अच्छी बचत की और दिसंबर 2024 में अपने परिवार के साथ अपने पहले घर में शिफ्ट हो गए. 

छुट्टियों और वीकेंड्स पर करते हैं काम

शॉन अपने वीकेंड और छुट्टियों के दिनों में अपने बिजनेस "द ग्रेव क्लीनर" पर काम करते हैं. एक दिन में वह लगभग दो से चार कब्रों की सफाई करते हैं. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय बना दिया, जहां वे @thegravecleaner हैंडल से अपने वीडियो शेयर करते हैं. 

शॉन का मानना है कि यह काम न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है बल्कि दूसरों की मदद करने का भी मौका देता है. उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी सर्विस देने की कोशिश कर रहा हूं, जो ज्यादातर लोग नहीं कर सकते. यह काम संतोषजनक और लाभदायक दोनों है. 

सोशल मीडिया और प्रमोशन से मिल रहा फायदा

शॉन के अधिकतर ग्राहक सोशल मीडिया के माध्यम से आते हैं. साथ ही, वे प्रमोशन के लिए पर्चे और विजिटिंग कार्ड भी बांटते हैं. उनकी सर्विस में कब्रों के आकार, अक्षरों के प्रकार, सोने की पत्ती या पेंट से सजाने जैसी सेवाएं शामिल हैं. अपने बिजनेस की सफलता पर शॉन कहते हैं, "इस बिजनेस ने हमें एक तरह से आर्थिक आज़ादी दी है. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है." उनके इस अनोखे साइड बिजनेस ने उन्हें एक नई पहचान दी है और यह साबित किया है कि अलग सोच और मेहनत से कुछ भी संभव हो सकता है. 

calender
29 January 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag