score Card

शेर से ज्यादा मां का खौफ! जब टाइगर ने मुंह में दबाई टीशर्ट तो बच्चा बोला- छोड़ दे, मम्मी मुझे चकनाचूर कर देगी...

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ पिंजरे के अंदर से बच्चे की टीशर्ट पकड़ लेता है और छोड़ने को तैयार नहीं होता. बच्चा अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना रोते हुए चिल्लाता है कि मेरी टीशर्ट छोड़ दे वरना मम्मी मारेगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान तो हैं ही, साथ ही सोचने पर मजबूर भी हो गए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आजकल की मां अपने बच्चे को डांटने-मारने में बहुत संकोच करती हैं, पर पुराने समय में मां की डांट-मार से बच्चे सुधर जाते थे. देखा जाए तो मां की मार हर बच्चे को सही मार्ग पर ले जाने के लिए जरूरी है. बच्चों के अंदर मां का थोड़ा-बहुत डर होना जरूरी होता है. यही डर एक बच्चे के अंदर नजर आया, जो बाघ के सामने होते हुए भी मां से ही डर रहा था. बच्चे  वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है- ‘बेटे को पता है, घर पर शेरनी है!’

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ पिंजरे के अंदर से बच्चे की टीशर्ट पकड़ लेता है और छोड़ने को तैयार नहीं होता. बच्चा अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना रोते हुए चिल्लाता है कि मेरी टीशर्ट छोड़ दे वरना मम्मी मारेगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान तो हैं ही, साथ ही सोचने पर मजबूर भी हो गए हैं.

'मेरी शर्ट छोड़ दे, मम्मी डांटेगी…'

हुआ यूं कि बच्चा बाघ को देखने के लिए पिंजरे के पास पहुंचा होगा. इसी दौरान बाघ ने अचानक बच्चे पर झपट्टा मार दिया. बाघ के पिंजरे में होने की वजह से बच्चा तो सुरक्षित था लेकिन उसकी टीशर्ट उसने अपने दांत में दबा ली. टीशर्ट के फटने और मां की डांट-मार के डर से बच्चा खूब चीखा-चिल्लाया. इसके बावजूद बाघ टीशर्ट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. बाघ के पिंजरे के बाहर बैठे बच्चे को कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरी शर्ट छोड़ दे, मम्मी डांटेगी. छोड़ दे मम्मी मुझे चकनाचूर कर देगी.’

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शंस की भरमार लगी हुई है. एक यूजर ने कहा- ‘बेटे को पता है, घर पर शेरनी है!’ दूसरे यूजर ने कहा- ‘शेर का खौफ-ना, मां का खौफ- हां.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ मां भी तो शेरनी होती है एक बच्चे के लिए.’ 

वीडियो में जिस तरह से बाघ बच्चे की टी-शर्ट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहा, उसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा.

calender
10 February 2025, 11:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag