score Card

 9 साल बाद 'सनम तेरी कसम' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! 3 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) ने 9 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. 2016 में रिलीज़ हुई यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन समय के साथ इसे कल्ट फॉलोइंग मिल गई. अब, जब इसे दोबारा रिलीज़ किया गया है, तो दर्शकों की दीवानगी चरम पर है और इसका कलेक्शन नई फिल्मों को पछाड़ रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कभी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) ने अब सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म ने नई फिल्मों को धूल चटा दी है. री-रिलीज होते ही फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग ली और महज तीन दिनों में हाईएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली.  

फरवरी यानी प्यार के महीने में आई इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जब यह फिल्म 2016 में आई थी, तब इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली थी, लेकिन अब यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जा रही है. मौजूदा दौर में इसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि इसने नई फिल्मों का बिजनेस चौपट कर दिया है.  

तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई, नई फिल्मों को पछाड़ा  

7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग ली. फिल्म ने पहले दिन करीब 4 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और संडे को इसे और बड़ा फायदा मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे कुल कमाई 14.75 करोड़ रुपये पहुंच गई.

2016 में फ्लॉप, 2025 में ब्लॉकबस्टर!  

गौर करने वाली बात यह है कि 2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसका लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 9 करोड़ रुपये था. लेकिन अब, री-रिलीज के महज तीन दिनों में इसने 14.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.  

नई फिल्मों का गेम ओवर!  

सनम तेरी कसम की वापसी से नई फिल्मों के बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है. हाल ही में रिलीज हुई 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' जैसी फिल्में 'सनम तेरी कसम' के आगे टिक नहीं पाईं. दर्शकों ने नई फिल्मों की बजाय इस रोमांटिक क्लासिक को ज्यादा पसंद किया, जिससे इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया.

फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन  

इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने इंदर और मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने सरू का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में विजय राज (Vijay Raaz) भी अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी ने किया है, जिन्होंने इसे एक खूबसूरत रोमांटिक स्टोरी के रूप में पेश किया.  

क्या आगे भी जारी रहेगा यह ट्रेंड?  

विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज सुपरहिट री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. दर्शकों की भारी डिमांड को देखते हुए इसके स्क्रीन काउंट बढ़ने की भी संभावना है, जिससे आगे और ज्यादा कमाई हो सकती है. 

calender
10 February 2025, 10:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag