score Card

ट्रंप के ‘ट्रेड वॉर’ से गोल्ड प्राइस हाई! दिवाली तक ₹1 लाख छू सकता है सोना? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Gold Prices: ग्लोबल मार्केट में जारी अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. इस साल अब तक सोने में 10% की बढ़त देखी जा चुकी है और अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो दिवाली तक सोना ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. जानकारों के मुताबिक, अमेरिका में ट्रंप का 'ट्रेड वॉर', डॉलर की मजबूती और ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Gold Prices: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितताओं के चलते सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं. भारतीय बाजारों में भी इस पीली धातु की चमक बढ़ती जा रही है. मौजूदा साल में सोने की कीमतें 10% तक उछल चुकी हैं, और अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो दिवाली तक सोना ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकता है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका में ट्रंप का 'ट्रेड वॉर', ग्लोबल अनिश्चितताएं और डॉलर की मजबूती बताई जा रही है.

 सोने की कीमतों में उछाल का कारण  

- ट्रंप का ‘ट्रेड वॉर’: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है.  

- डॉलर में मजबूती: भारतीय रुपये के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सोना महंगा हो रहा है.  

- रूस-यूक्रेन युद्ध: भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ रहा है.  

- इंटरनेशनल मार्केट की अनिश्चितता: निवेशक अस्थिरता से बचने के लिए गोल्ड को सेफ हेवन मान रहे हैं.  

85,000 का स्तर पार, अब 1 लाख का लक्ष्य?  

- दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना ₹86,000 प्रति 10 ग्राम को पार कर चुका है.  

- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गोल्ड वायदा ₹85,279 के लाइफटाइम हाई पर पहुंच चुका है.  

- बीते साल के आखिरी कारोबारी दिन सोना ₹78,950 था, यानी अब तक 9% की बढ़त हो चुकी है.  

- अगर यही तेजी बनी रही, तो दिवाली तक सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है.  

 क्या जारी रहेगी तेजी?

PC Jewellers के सीएमडी राहुल गुप्ता के मुताबिक, "ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के कारण सोने में निवेश बढ़ा है. जब तक यह अस्थिरता बनी रहेगी, तब तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी."  

दिवाली तक 1 लाख का आंकड़ा छू सकता है सोना!  

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौजूदा हालात ऐसे ही रहे, तो दिवाली तक सोना ₹1 लाख को छू सकता है. मौजूदा साल में 20 अक्टूबर को दिवाली है, यानी अगले 240 दिनों में गोल्ड में 15,000 रुपये की और तेजी देखने को मिल सकती है. अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है और डॉलर मजबूत होता रहा, तो सोने के दाम दिवाली से पहले ₹1 लाख तक पहुंच सकते हैं. निवेशकों के लिए यह समय सावधानी से निवेश करने का है, क्योंकि कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.  

calender
10 February 2025, 09:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag