score Card

शराबी पति से तंग आकर लोन की रिकवरी करने आए बैंककर्मी को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, रचाई शादी

पवन कुमार फाइनेंस बैंक में काम करता है. विवाहिता महिला इंद्रा कुमारी ने लोन ले रखा था. लोन रिकवरी के लिए पवन अक्सर इंद्रा कुमारी के घर आया-जाया करता था. इसी दौरान इंद्रा कुमारी का दिल पवन पर आ गया और दोनों में मोबाइल कॉल पर घंटों बातें होने लगी. करीब पांच महीने तक दोनों छुप-छुपकर मिलते रहे. चार फरवरी को इंद्रा कुमारी अपने पति को छोड़कर पवन कुमार के साथ फरार हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के जमुई जिले के एक हैरान कर देने वाले मामले में एक शादीशुदा महिला ने बैंककर्मी से प्यार करके घर छोड़ दिया और उसके साथ विवाह कर लिया। दोनों के बीच रिश्ता उस वक्त शुरू हुआ जब बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए और उन्होंने पिछले पांच महीनों तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे से मुलाकातें कीं।

जानें क्या है पूरा मामला?

इस शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस शादी को देखने के लिए काफी लोग भी पहुंचे थे. पूरा मामला 11 फरवरी का है, जब महिला इंद्रा कुमारी और पवन कुमार ने जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. पवन कुमार फाइनेंस बैंक में कार्यरत है और इंद्रा कुमारी ने बैंक से लोन लिया था. पवन अक्सर लोन रिकवरी के सिलसिले में इंद्रा के घर आता था, जिससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं.

महिला ने बैंक से ले रखा था लोन

पवन कुमार फाइनेंस बैंक में काम करता है. विवाहिता महिला इंद्रा कुमारी ने लोन ले रखा था. लोन रिकवरी के लिए पवन अक्सर इंद्रा कुमारी के घर आया-जाया करता था. इसी दौरान इंद्रा कुमारी का दिल पवन पर आ गया और दोनों में मोबाइल कॉल पर घंटों बातें होने लगी. करीब पांच महीने तक दोनों छुप-छुपकर मिलते रहे. चार फरवरी को इंद्रा कुमारी अपने पति को छोड़कर पवन कुमार के साथ फरार हो गई.

बताया जा रहा है कि इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में हुई थी. उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था जिसके कारण बैंककर्मी से उसकी नजदीकी बढ़ती चली गई. आखिर में दोनों ने एक होने का फैसला करते हुए शादी कर ली. शादी के बाद इंद्रा कुमारी ने पूर्व पति और अन्य परिजनों से जान का खतरा बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

calender
13 February 2025, 01:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag