भारत की 10 चीजों पर फिदा हुई ये विदेशी महिला, अमेरिका में भी चाहती हैं ऐसी सुविधा
अमेरिकी नागरिक क्रिस्टन फिशर ने भारत में उपलब्ध कुछ सुविधाओं की सराहना की है. यहां तक कि वे चाहती हैं कि ऐसी सुविधाएं अमेरिका में भी हों. चार साल पहले भारत आने के बाद से क्रिस्टन ने यहां की कई अनोखी सुविधाओं का अनुभव किया, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण भारत की UPI सेवा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में अमेरिकी नागरिक क्रिस्टन फिशर ने भारत में उपलब्ध 10 सुविधाओं की एक सूची साझा की है. उनका कहना है कि ये सुविधाएं ऐसी हैं, जिन्हें वह चाहती हैं कि अमेरिका में भी उपलब्ध हों. लगभग चार साल पहले भारत आने के बाद से क्रिस्टन ने यहां की कई अनोखी सुविधाओं का अनुभव किया, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण भारत की UPI सेवा है. उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सिर्फ अपने फोन के साथ बाहर जा सकती हूं और यही काफी है. उनके मुताबिक यह तकनीक इतनी सरल और प्रभावी है कि इसे पूरी दुनिया में अपनाना चाहिए.
ऑटो और रिक्शा सेवाओं की तारीफ
उन्होंने भारत में उपलब्ध ऑटो और रिक्शा सेवाओं की तारीफ की, जिन्हें उन्होंने सस्ता, तेज़ और सुविधाजनक बताया. क्रिस्टन ने भारत में डॉक्टरों से मिलने की सुविधा को भी सराहा. उनका कहना है कि भारत में कई बार डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं होती और दवाइयां भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिल जाती हैं. वहीं, अमेरिका में डॉक्टर से मिलने के लिए कई हफ्तों तक इंतजार करना पड़ता है. क्रिस्टन ने कचरा प्रबंधन प्रणाली की भी सराहना की, जहां सेवाएं अमेरिका की तुलना में कहीं अधिक किफायती हैं.
क्रिस्टन ने भारत में कुशल श्रमिकों को काम पर रखने की सुविधा की बात की और कहा कि यह बहुत आसान है. उन्होंने बताया कि अमेरिका में यदि आपको किसी कार्य के लिए मदद चाहिए तो वह महंगी पड़ती है और आपको स्वयं यह पता लगाना पड़ता है कि इसे कैसे किया जाए.
शाकाहारी विकल्पों की प्रचुरता
भारत में शाकाहारी विकल्पों की प्रचुरता को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी और बताया कि अमेरिका में उन्हें इस विकल्प की कमी महसूस होती है. उन्होंने भारत में डिलीवरी ऐप्स की उपलब्धता की तारीफ की, जो मिनटों में किसी भी चीज़ को आपके दरवाजे तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि डिलीवरी ऐप्स भारत में रहने की सबसे सुविधाजनक चीजों में से एक हैं.
क्रिस्टन ने भारत की कुछ आदतों के बारे में भी चर्चा की थी, जिनके बारे में उनका मानना है कि यह अमेरिकी लोगों के लिए असहज हो सकती हैं. उन्होंने हाथ से खाना खाने से लेकर, कई घरों में टॉयलेट पेपर की अनुपस्थिति तक, आठ ऐसी भारतीय आदतों का जिक्र किया जो अमेरिका में कम ही देखी जाती हैं. अमेरिकी इनसे असहज महसूस कर सकते हैं.