score Card

अगर धरती में छुपा खजाना आपको मिल जाए तो क्या आप उसे रख सकते हैं? क्या कहता है कानून... जानिए यहां

अगर आपको अचानक कोई खजाना मिल जाए तो क्या आप उसे रख सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं? या फिर उसे सरकार को सौंपना पड़ेगा? भारत में खजाने को लेकर क्या कहता है कानून और अगर आप इसे छुपाते हैं तो क्या हो सकता है? जानिए इस दिलचस्प सच्चाई को जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Found a Treasure: आपने फिल्मों में तो कई बार देखा होगा कि कोई किसान खेत में हल चला रहा होता है और अचानक उसके हल से टकराकर कुछ चमकता हुआ निकलता है—सोने की गिन्नियां, हीरे-जवाहरात, चांदी के सिक्के और न जाने क्या-क्य. फिर वो देखते ही देखते करोड़पति बन जाता है. लेकिन हकीकत में अगर किसी को खजाना मिल जाए तो क्या वह उसे रख सकता है? क्या सच में उसकी ज़िंदगी बदल जाएगी? या फिर उसे पुलिस-प्रशासन को सौंपना होगा? चलिए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई.

खजाना मिला लेकिन अब क्या?

अगर आपकी ज़मीन में खुदाई के दौरान कोई खजाना मिलता है तो सबसे पहला कदम यह है कि आपको तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी. क्योंकि भारत में खजाना मिलने पर उसे छुपाना गैरकानूनी है. अगर किसी को खजाना मिलता है और उसने इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

कानून क्या कहता है?

भारत में 1971 में 'दफीना अधिनियम' (Treasure Trove Act, 1878) को लागू किया गया, जिसके तहत ज़मीन के अंदर दबे हुए किसी भी ऐतिहासिक, कीमती या पुरातात्विक महत्व के खजाने पर सरकार का अधिकार होता है. इसके अलावा, 1960 से भारतीय पुरातत्व विभाग को खुदाई करने और जमीन के नीचे दबे खजाने की खोज का पूरा अधिकार दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि आप अपनी मर्ज़ी से खुदाई करके खजाने की तलाश नहीं कर सकते.

सरकार को देनी होती है जानकारी

अगर कोई व्यक्ति किसी खजाने को ढूंढ लेता है तो उसे 10 दिनों के अंदर स्थानीय प्रशासन या पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी. प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर खजाने को ज़ब्त कर लेते हैं और फिर इसे सरकार के पास जमा करा दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति खजाना मिलने की बात छुपाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है.

क्या खजाने का मालिक उसे रख सकता है?

अब सवाल ये उठता है कि खजाना मिलने पर उसका मालिक कौन होगा? अगर खजाने का कोई ऐतिहासिक महत्व है – तो सरकार उसे पूरी तरह से ज़ब्त कर सकती है. अगर खजाना बहुत पुराना नहीं है और ज़मीन के मालिक ने इसे खुदाई के दौरान खोजा है तो सरकार उसका कुछ हिस्सा इनाम के रूप में दे सकती है.

तो क्या कोई करोड़पति नहीं बन सकता?

फिल्मों में तो दिखाया जाता है कि ज़मीन में सोना मिलने से इंसान करोड़पति बन जाता है, लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा नहीं होता. खजाने की खुदाई करना गैरकानूनी है और अगर गलती से भी कोई खजाना मिल जाए तो उसे सरकार को सौंपना होता है.

तो अगर आप सोच रहे हैं कि खेत में हल चलाते वक्त, घर की पुरानी दीवार तोड़ते वक्त या फिर किसी खंडहर में घूमते हुए आपको खजाना मिल जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे तो ये सिर्फ आपकी कल्पना ही रह जाएगी!

हकीकत में, खजाना मिलने की खुशी से ज़्यादा उसे सही तरीके से सरकार को सौंपना और कानूनी कार्रवाई से बचना ज़रूरी होता है. अगर आपको कहीं भी कोई खजाना मिलता है तो उसे खुद रखने या बेचने का सपना मत देखिए. इसके बजाय, तुरंत प्रशासन को जानकारी दें, क्योंकि कानूनन खजाने पर सरकार का हक सबसे पहले होता है.

calender
18 March 2025, 08:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag