Macron Slapped By Wife: फ्रांस के राष्ट्रपति को मीडिया के सामने पत्नी ने जड़ा थप्पड़? Viral Video
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को पत्नी ब्रिगिट द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे पहले फर्जी बताया गया था लेकिन बाद में पारिवारिक विवाद स्वीकारा गया.
Macron Slapped By Wife: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो 25 मई 2025 को वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां राष्ट्रपति दंपत्ति आधिकारिक दौरे पर थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट अचानक मैक्रों की ओर हाथ उठाती हैं, जिससे वो पीछे हटते हैं और असहज दिखते हैं. एलिसी पैलेस ने पहले इसे एआई से बना फर्जी वीडियो बताया, लेकिन बाद में इसे एक निजी पारिवारिक मसला मानते हुए बयान बदला. राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों ने इसे पति-पत्नी के बीच मामूली झगड़ा बताया. गौरतलब है कि मैक्रों और ब्रिगिट की प्रेम कहानी पहले से ही सुर्खियों में रही है, जिसमें उम्र का बड़ा फासला और विवाद हमेशा चर्चा में रहे हैं.


