score Card

3000 करोड़ की संपत्ति त्यागकर बने सन्यासी, महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ की चर्चा हो रही जोरों पर!

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ की कहानी काफी वायरल हो रही है, जिन्होंने 3000 करोड़ की संपत्ति छोड़ संन्यास अपना लिया. उन्होंने बताया कि धन-दौलत के बावजूद उन्हें शांति नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर साधु बनने का निर्णय लिया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं. ये महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कई अनोखे संत और साधु सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले आईआईटी बाबा, राजदूत बाबा, लिलिपुट बाबा और रुद्राक्ष बाबा चर्चा में रहे, अब एक और नाम तेजी से वायरल हो रहा है, जो हैं- 'बिजनेस बाबा'. 

कौन हैं ये बिजनेस बाबा?

महाकुंभ में इस बार एक ऐसे बाबा सुर्खियों में हैं, जिन्होंने अपनी 3000 करोड़ की संपत्ति त्यागकर संन्यास का मार्ग चुना. बिजनेस बाबा की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, क्योंकि उन्होंने ऐशो-आराम से भरी जिंदगी को छोड़कर साधु बनने का फैसला किया. 

दौलत छोड़ अपनाया संन्यास

बिजनेस बाबा ने बताया कि संपन्नता और तमाम सुख-सुविधाओं के बावजूद उन्हें शांति नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर संन्यासी जीवन जीने का फैसला लिया. बाबा के अनुसार, 'बहुत दौलत होने के बावजूद भी इंसान को असली संतुष्टि नहीं मिलती. यही एहसास होने के बाद मैंने यह रास्ता चुना.'

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी

बिजनेस बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर @daily_over_dose नाम के पेज से शेयर किए गए वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हजारों कमेंट भी आ चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा – 'गरीबी नहीं देखी, इस वजह से अमीरी में आनंद नहीं आ रहा था.' वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भी इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

महाकुंभ में अनोखे बाबाओं की धूम

महाकुंभ में पहले ही कई अनोखे संत और बाबाओं की चर्चा हो रही है. आईआईटी बाबा, साध्वी हर्षा, राजदूत बाबा और लिलिपुट बाबा जैसे नाम पहले से ही सुर्खियों में थे. अब बिजनेस बाबा भी अपनी अनोखी जीवन यात्रा की वजह से आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. 

calender
13 February 2025, 03:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag