Teacher's Day की पार्टी में बच्चे ने टीचर के साथ की ऐसी हरकत, तो गुस्से में बौखलाए टीचर ने कर डाली सबके सामने धुनाई
Teacher's Day Viral Video: बच्चे उनके सम्मान में दो लाइन बोलते हैं या स्पीच भी तैयार करते हैं. लेकिन कहते हैं न कि ज्यादा जोश काम बिगाड़ देता है जिससे उल्टा उनकी ही मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

Teacher's Day Viral Video: हर साल 5 सितंबर के दिन 'शिक्षक दिवस' मनाया जाता है. इस दिन सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स अपने - अपने तरीके से इस दिन को मनाते हैं. जिसमें बच्चे अपने पसंदीदा टीचर को खुश करने के लिए कुछ स्पेशल करते हैं और साथ ही तरह - तरह के प्रोग्राम्स भी करते हैं. इसके अलावा बच्चे उनके सम्मान में दो लाइन बोलते हैं या स्पीच भी तैयार करते हैं. लेकिन कहते हैं न कि ज्यादा जोश काम बिगाड़ देता है जिससे उल्टा उनकी ही मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
जानें वीडियो में ऐसा क्या?
ऐसा ही एक बच्चे के साथ हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी क्लास में बच्चों से लेकर टीचर तक शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच एक बच्चा इतने जोश में आ जाता है कि वह क्लास में पार्टी स्प्रे छिड़कने लगता है, वह पार्टी स्प्रे छिड़कता हुआ कुर्सी पर बैठे शिक्षक के सामने आ जाता है और उनके ऊपर भी उस स्प्रे को छिड़कने लगता है. बच्चे की इस हरकत से टीचर बोखला जाता है और गुस्से में आकर उसको पीट देता है.
Happy Teacher's day kinda kalesh #TeachersDay
pic.twitter.com/YOj4jaSERu— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 5, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो आज यानी 5 सितंबर का है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इसलिए भी ज्यादा वायरल हो रहा है क्योंकि आज 'टीचर्स डे' है. इस वीडियो को देख जहां कुछ लोग मजे में ले रहे हैं तो कुछ लोग टीचर को गुस्सा काबू करना चाहिए था यह बात कर रहे हैं.


