score Card

भारत महिलाओं के लिए अनसेफ... इंडियन इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल, मचा जबरदस्त बवाल

भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर तन्वी दीक्षित ने अपने वीडियो में भारत को महिलाओं की सोलो ट्रैवलिंग के लिए सबसे असुरक्षित देश बताते हुए केवल 2/10 रेटिंग दी, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई.

Travel Influencer Tanwi Dixit: भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर तन्वी दीक्षित (Tanwi Dixit) ने अपने हालिया वीडियो में महिलाओं की सोलो ट्रैवलिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. तन्वी ने कहा कि जिन देशों में उन्होंने यात्रा की है, उनमें महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह भारत है. उन्होंने यहां तक कहा कि भारत में सोलो ट्रैवल करते समय महिलाओं को सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है.

तन्वी का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग दो गुटों में बंट गए. कुछ यूजर्स ने उनके अनुभव से सहमति जताई, जबकि कई ने इसे बेबुनियाद और पक्षपाती बताया.

इंस्टाग्राम रील से मचा बवाल

तन्वी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @tanwidixit पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अलग-अलग देशों में सोलो ट्रैवलिंग के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को 10 में से रेटिंग दी. उनकी लिस्ट में वियतनाम और थाईलैंड को सबसे सुरक्षित बताया गया, जबकि भारत और इंडोनेशिया को सबसे असुरक्षित श्रेणी में रखा गया.

भारत को दी सिर्फ 2 रेटिंग

तन्वी ने भारत को केवल 2/10 की रेटिंग दी. उन्होंने कहा कि ये बताते हुए मेरा दिल टूट रहा है, पर जितने भी देशों में मैं गई हूं, उनमें मेरे खयाल से सोलो ट्रिप करने वाली महिलाओं के लिए भारत सबसे कम सुरक्षित जगह है. लेकिन मुझे यकीन है कि ये स्थिति जल्द बदलेगी. उन्होंने अपने वीडियो कैप्शन में भी जोर दिया कि महिलाओं को अकेले यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए.

नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

तन्वी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ महिलाओं ने उनकी राय से सहमति जताई और कहा कि वे भी अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. वहीं, कई यूजर्स ने इसे 'ओवर जनरलाइजेशन' बताया. एक यूजर ने लिखा- भारत में विदेशी भी सुरक्षित हैं. दूसरे ने कहा- मेरा बस चले तो मैं माइनस 10 रेटिंग दूं. एक अन्य कमेंट था- महिलाओं की सुरक्षा के मामले में भारत जीरो है.

calender
25 August 2025, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag