score Card

कर्म देव: देश का सबसे ऊंचा घोड़ा, जिसकी कीमत लाखों में, लेकिन बेचने को तैयार नहीं मालिक

पुष्कर मेले में एक खास घोड़ा सबका ध्यान खींच रहा है, जो देश का सबसे ऊंचा घोड़ा बताया जा रहा है. इस घोड़े का नाम है कर्म देव, जिसकी ऊंचाई 72 इंच है और महज 4 साल 6 महीने की उम्र में ही यह घोड़ा लाखों का मोल है. लोग इस घोड़े के लिए 11 करोड़ रुपये तक की कीमत लगा चुके हैं, लेकिन इसके मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं. जानिए इस घोड़े के बारे में और क्या खास बातें हैं जो इसे इतना अनोखा बनाती हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला हर साल अपने अनोखे और रंगीन मेलों के लिए जाना जाता है. इस बार इस मेले में एक खास घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे देश का सबसे ऊंचा घोड़ा कहा जा रहा है. इस घोड़े का नाम है 'कर्म देव' और इस घोड़े की लंबाई है 72 इंच!

कर्म देव की ऊंचाई और कीमत

कर्म देव की उम्र अभी महज 4 साल 6 महीने है, लेकिन उसकी ऊंचाई और शानदार नस्ल के चलते यह मेला में सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. इस घोड़े के मालिक, गुरु प्रताप सिंह गिल, ने बताया कि पिछले साल इस घोड़े के लिए 11 करोड़ रुपये की कीमत लगाई गई थी. हालांकि, इतनी बड़ी रकम के बावजूद गुरु प्रताप सिंह गिल इसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं.

उनका कहना है कि जब इस घोड़े की कीमत 11 करोड़ रुपये लगाई गई थी, तब यह सबसे ऊंचा घोड़ा नहीं था. गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया कि कर्म देव का रक्तसंबंध बहुत ही शानदार घोड़ों से है. कर्म देव के पिता का नाम है 'द्रोण' और दादा 'शानदार', जिनकी नस्ल भी उच्चतम गुणवत्ता की रही है.

कर्म देव की खास डाइट

कर्म देव की देखभाल में भी कोई कमी नहीं रखी जाती. उसकी डाइट बहुत खास है, जिसमें चना, सोयाबीन, कैल्शियम, जिंक, कॉपर जैसे पोषक तत्व शामिल हैं, जो उसे उबालकर खिलाए जाते हैं. इसके अलावा, गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया कि अब तक कर्म देव के 10-11 बच्चे हो चुके हैं और यह अपनी नस्ल का बेहतरीन घोड़ा है.

सैंड आर्ट भी है आकर्षण का केंद्र

पुष्कर मेला में सिर्फ घोड़े ही नहीं, बल्कि अन्य कला के नमूने भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत और उनकी टीम ने रेत से अनोखी कलाकृतियां बनाई हैं, जिनमें श्री राम मंदिर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजस्थान के मशहूर व्यक्तित्वों की छवियां शामिल हैं. इस सैंड आर्ट को देखना भी लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव है.

पुष्कर मेला इस बार एक नई चमक और आकर्षण के साथ खुला है और कर्म देव जैसे अद्भुत घोड़े ने मेला के रंग को और भी खास बना दिया है. जबकि 11 करोड़ रुपये की कीमत पर भी इस घोड़े को बेचना मुमकिन नहीं हो रहा, लेकिन उसका आकर्षण और उसकी कहानी ही काफी कुछ कहती है.

calender
14 November 2024, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag