जयमाला में मजाक करना पड़ा भारी, दुल्हन ने दूल्हे के दोस्त को स्टेज पर ही धुना, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जयमाला के समय दूल्हे का दोस्त बार-बार मजाक में उसे पीछे खींचता है. बार-बार की गई इस हरकत से नाराज दुल्हन ने स्टेज पर ही उसे पकड़कर पीट दिया. वीडियो पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और दुल्हन के रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं.

शादी-ब्याह में मजाक-मस्ती आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही मस्ती बेकाबू होकर महफिल का रुख ही बदल देती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्त की हरकत ने दुल्हन को इस कदर गुस्से में ला दिया कि उसने स्टेज पर ही उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. जयमाला के दौरान हुई इस हरकत को देखकर मेहमान ही नहीं, बल्कि नेटिजन्स भी हैरान हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ससुराल में डर का माहौल है”. दुल्हन का गुस्सा और अंदाज़ दोनों ही नेटिजन्स को खासा पसंद आ रहे हैं.
वीडियो में क्या हुआ?
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि जयमाला का वक्त है और दुल्हन जैसे ही माला लेकर दूल्हे को पहनाने के लिए आगे बढ़ती है, दूल्हे का दोस्त बार-बार उसे पीछे खींचने लगता है. पहली बार तो दुल्हन मुस्कुरा कर इसे नज़रअंदाज़ करती है, लेकिन जब यही हरकत बार-बार होती है, तो उसका सब्र टूट जाता है.
स्टेज पर ही दिखाया गुस्सा
गुस्से से भरी दुल्हन माला अपनी बहन को थमाकर सीधे दूल्हे के दोस्त की तरफ बढ़ती है, और उसके बाल पकड़कर उसे स्टेज पर खींचती है. फिर क्या, elbow से हमला कर देती है और भीड़ के सामने ही उसकी धुनाई कर डालती है.
लोग बोले- बहुत सही इलाज किया है
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @ranchi_explores से शेयर किया गया है. इसे अब तक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. कमेंट्स में लोगों ने जमकर मजाकिया प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है, 'शादी वादी तो होती रहेगी, पहले इसे सबक सिखाती हूं. दूसरे ने मजे लेते हुए कहा, 'अब दूल्हा घूंघट उठाने से पहले 100 बार सोचेगा.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत सही इलाज किया है, ऐसे दोस्तों की यही सज़ा है.'
शादी की मस्ती कब बन जाए भारी
शादी का माहौल खुशियों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन हर मज़ाक की एक सीमा होती है. जब वो हद पार कर जाए, तो ऐसे ही नज़ारे देखने को मिलते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अब दुल्हनें सिर्फ शर्माने तक सीमित नहीं रहीं, वो स्टेज पर भी जवाब देना अच्छे से जानती हैं.


