score Card

दिल्ली की ये 5 जगहें बच्चों की छुट्टियों को बना देंगी यादगार, वॉटर पार्क से भी ज्यादा आएगा मजा

दिल्ली-एनसीआर में बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को मजेदार और यादगार बनाने के लिए वाटर पार्क के अलावा कई बेहतरीन जगहें हैं. नेहरू प्लैनेटेरियम, रेल म्यूजियम, किडजानिया, वेस्ट टू वंडर पार्क और ग्राम अनुभव गांव बच्चों को मनोरंजन के साथ सीखने का मौका भी देते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गर्मियों की छुट्टियां आते ही बच्चों की मस्ती शुरू हो जाती है और पैरेंट्स की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि उन्हें कहां घुमाया जाए ताकि मजा भी आए और कुछ नया सीखने को भी मिले. अक्सर छुट्टियों में बच्चों को वॉटर पार्क ले जाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगहें हैं जहां बच्चों को फन, लर्निंग और यादों से भरा एक्सपीरियंस एक साथ मिल सकता है?

अगर आप इस बार बच्चों को वॉटर स्लाइड्स से हटकर कुछ नया और इंटरएक्टिव दिखाना चाहते हैं, तो दिल्ली की ये 5 जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. यहां बच्चे खेलते-सीखते हैं और पैरेंट्स भी एक रिलैक्सिंग दिन बिता सकते हैं. आइए जानें कहां ले जाएं बच्चों को इस समर हॉलीडे में.

1. नेहरू प्लैनेटेरियम 

अगर आपके बच्चे को स्पेस, तारों और ब्रह्मांड में दिलचस्पी है तो दिल्ली का नेहरू प्लैनेटेरियम उनके लिए बेस्ट जगह है. यहां का स्पेस शो बेहद इंटरएक्टिव होता है जो बच्चों को ग्रहों और आकाशगंगा की सैर कराता है. साथ ही हैंड्स-ऑन एक्टिविटीज बच्चों के लिए लर्निंग का नया तरीका बनती हैं.  

स्थान: तीन मूर्ति भवन  

समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

2. नेशनल रेल म्यूज़ियम 

रेल की सैर बच्चों को हमेशा रोमांचित करती है और नेशनल रेल म्यूजियम में बच्चों को असली और मिनिएचर ट्रेनें देखने का मौका मिलता है. यहां की मिनी ट्रेन राइड, पुराने इंजन और इंफॉर्मेटिव डिस्प्ले बच्चों के लिए लर्निंग को मजेदार बना देते हैं.  

स्थान: चाणक्यपुरी  

समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (सोमवार बंद)

3. किडजानिया नोएडा

किडजानिया एक ऐसी जगह है जहां बच्चे रोल-प्ले करते हुए डॉक्टर, पायलट, फायरफाइटर या शेफ जैसी प्रोफेशनल एक्टिविटीज कर सकते हैं. इससे उनका कॉन्फिडेंस, कम्युनिकेशन और स्किल्स डेवलप होते हैं.

स्थान: नोएडा, एंटरटेनमेंट सिटी  

टिकट: ₹500 से ₹1200 तक  

समय: सुबह से रात 8 बजे तक

4. वेस्ट टू वंडर पार्क

दिल्ली के सराय काले खां में बना वेस्ट टू वंडर पार्क बच्चों को स्टैचू ऑफ लिबर्टी, एफिल टॉवर जैसी विश्वप्रसिद्ध मूर्तियां दिखाता है और वो भी वेस्ट मटीरियल से बनी हुई. यह जगह एजुकेशनल भी है और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली भी.  
स्थान: सराय काले खां  

टिकट: ₹25 से ₹50  

समय: सुबह से रात 10 बजे तक

5. ग्राम अनुभव गांव

नोएडा सेक्टर 135 में स्थित ग्राम अनुभव गांव बच्चों को एकदम देसी तजुर्बा देता है. यहां बच्चे मिट्टी में खेल सकते हैं, बैल और गाय देख सकते हैं, और देसी खाना भी एंजॉय कर सकते हैं. ये फार्म हाउस बच्चों के लिए एक नेचर टच वाला एडवेंचर है.  

स्थान: नोएडा सेक्टर 135  

समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

ट्राई करें ये एडु-फन डेस्टिनेशन

इन जगहों की सबसे खास बात ये है कि यहां बच्चे केवल खेलते नहीं, सीखते भी हैं. साथ ही पैरेंट्स को भी मिलता है बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका. तो इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया ट्राई करें और इन जगहों पर अपने बच्चों को दें अनफॉरगेटेबल एक्सपीरियंस.

calender
21 April 2025, 12:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag