score Card

भांजे के प्यार में अंधी मामी ने पति को उतारा मौत के घाट, सूटकेस में भरकर फेंका शव

देवरिया में सूटकेस मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने पति की हत्या की बात कबूल की है. वहीं, उसका प्रेमी अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जांच तेज़ कर दी गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मेरठ जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मेरठ में जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर नीले ड्रम में छुपाया था, वहीं अब देवरिया में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर सूटकेस में भर दिया और खेत में फेंक दिया.

घटना देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र की है. यहां पकड़ी छापर पठखौली गांव के खेत में लोगों को एक सूटकेस पड़ा मिला, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो उसमें 30 साल के युवक का शव मिला. शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे, खासकर सिर के पास.

पहचान कैसे हुई?

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सूटकेस में मिले कागजों से शव की पहचान भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई. पुलिस को यह भी पता चला कि नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक सप्ताह पहले ही वापस लौटा था.

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को शक नौशाद की पत्नी पर हुआ. जब उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई. महिला ने बताया कि उसके अपने रिश्ते में लगने वाले भांजे से अवैध संबंध थे. जब पति घर लौटा तो वह इन रिश्तों में बाधा बनने लगा, जिससे तंग आकर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

कैसे दी हत्या को अंजाम?

उन्होंने मिलकर नौशाद को धारदार हथियार से मारा और फिर शव को सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर एक सुनसान खेत में फेंक दिया. वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

अब तक क्या कार्रवाई हुई?

फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका प्रेमी फरार है. पुलिस प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है. देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने खुद मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम के साथ जांच की.

calender
21 April 2025, 12:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag