score Card

कनाडा-अमेरिका प्रतिबंधों के बाद इस देश में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी, आंकड़े सामने आए 

भारतीयों ने विदेश में न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाई है, बल्कि बिज़नेस और नौकरियों में भी उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. आंकड़े उनकी इस कामयाबी की गवाही देते हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. कनाडा और अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए घटते अवसरों के बीच, सिंगापुर से अच्छी खबर आ रही है.सिंगापुर सरकार के अनुसार, यहां भारतीय छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.इतना ही नहीं, उनकी कमाई में भी काफी इजाफा हुआ है.चूंकि अन्य देशों में अध्ययन वीज़ा नियम सख्त हैं, इसलिए सिंगापुर जाना भी आसान है और अन्य देशों की तुलना में यहां अवसर भी अधिक हैं.जिसके कारण यहां भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ रही है.इसके अलावा भारतीय छात्र भी यहां जाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं.

गृह एवं कानून मंत्री ने दी महत्वपूर्ण जानकारी 

सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जैसा कि राष्ट्रीय आंकड़ों से पता चलता है। गृह और विधि मंत्री के. षणमुगम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार स्पष्ट है। 2020 की जनगणना के अनुसार, 25 वर्ष और उससे अधिक आयु के 41% भारतीयों के पास डिग्री थी, जो 2000 में 16.5% से काफी अधिक है। यह समुदाय की अपनी प्रगति और आंशिक रूप से आप्रवासन के कारण है।

सिंडा कार्यक्रम के दौरान कही गईं महत्वपूर्ण बातें

मंत्री के. षणमुगम ने स्वयं सहायता समूह सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन (एसआईएनडीए) के दानदाताओं, साझेदारों और स्वयंसेवकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि समुदाय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। एसआईएनडीए शैक्षिक सहायता सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय का समर्थन करता है। मंत्री ने कहा कि स्कूल छोड़ने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है, जो 2000 में 38% से घटकर 2020 में लगभग 18% हो गई है। गौरतलब है कि मंत्री स्वयं एसआईएनडीए के अध्यक्ष भी हैं।

भारतीयों की आय में भी वृद्धि हुई है

उनके अनुसार, भारतीय परिवारों की औसत मासिक आय 2010 से 2020 के बीच 40% बढ़ी है, जो 6,000 सिंगापुरी डॉलर से बढ़कर 8,500 सिंगापुरी डॉलर हो गई है। आंकड़े दर्शाते हैं कि सिंगापुर में भारतीय समुदाय न केवल उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है, बल्कि व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है।

calender
21 April 2025, 12:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag