score Card

गुस्साए कांवड़ियों की भीड़ ने स्कूल बस में की जबरदस्त तोड़फोड़, कैमरे में कैद हुआ पूरा हंगामा

मेरठ के बेगमपुल इलाके में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिसमें चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क पर भारी हंगामा मच गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kanwar Yatra: मेरठ के बेगमपुल इलाके में सोमवार दोपहर एक बेहद दुखद और तनावपूर्ण घटना घटी, जिसने न सिर्फ़ वहां मौजूद लोगों को झकझोर दिया, बल्कि सोशल मीडिया और स्थानीय प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा दिया. हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के एक जत्थे को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे चार कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद गुस्साए कांवड़ियों ने मौके पर ही बस पर हमला बोल दिया और पुलिस के सामने ही लाठी-डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए. धार्मिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ हुए इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली और सड़क सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag