'जॉनिया रे जॉनिया, हां बाबू जी!' छोटी बच्ची ने बनाया भोजपुरी वर्जन, वीडियो वायरल
बच्चों को बहुत सी सुंदर और मजेदार कविताएं सिखाई जाती हैं. इनमें से एक लोकप्रिय कविता है, 'जॉनी-जॉनी यस पापा!' जो कई दशकों से बच्चों को सिखाई जा रही है. हो सकता है कि आपके पिताजी ने भी इसे सिखा हो, आपने भी इसे सीखा हो, और आप इसे अपने बच्चों को भी सिखाएंगे.

बच्चों को बहुत सी सुंदर और मजेदार कविताएं सिखाई जाती हैं. इनमें से एक लोकप्रिय कविता है, 'जॉनी-जॉनी यस पापा!' जो कई दशकों से बच्चों को सिखाई जा रही है. हो सकता है कि आपके पिताजी ने भी इसे सिखा हो, आपने भी इसे सीखा हो, और आप इसे अपने बच्चों को भी सिखाएंगे. हाल ही में एक लड़की ने इस कविता का भोजपुरी संस्करण बनाया है, जिसे सुनकर आप उसकी तारीफ करने से नहीं रुक पाएंगे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर @meme.centre0 अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक स्कूली छात्रा ने 'जॉनी-जॉनी' कविता का भोजपुरी संस्करण गाया है. उसने खुद इसे गाया और इसके लिए संगीत भी तैयार किया है. इस दौरान वह पियानो भी बजा रही है. लड़की ने कविता के शब्द इस तरीके से बदले हैं कि सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह भी हो सकता है कि कविता किसी और ने लिखी हो, लेकिन लड़की ने इसे गाया है.
कविता की भोजपुरी पंक्तियां कुछ इस तरह हैं -
जोनिया, जोनिया,
मुझे चीनी खानी है,
नहीं बाबूजी!
झूठ मत बोलो,
हां बाबूजी!
मुंह खोलो, हां बाबूजी!
वीडियो वायरल
यह वीडियो वायरल हो चुका है और लड़की के गाने को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने कहा कि इस तरह के वीडियो बेकार वीडियो बनाने से अच्छे हैं. एक और ने कहा, 'जड़ा हाथी' का भी भोजपुरी वर्जन बनाओ. किसी ने मजाक में कहा, 'ऐसा लगता है जॉनी गलती से बिहार में पैदा हो गए.' कई लोग लड़की की भी तारीफ कर रहे हैं.


