score Card

मिलिए बोतल वाले बाबा से, उंगली से ऑपरेशन...पथरी की टेंशन खत्म!

सोशल मीडिया पर वायरल 'बोतल बाबा' नामक एक नए बाबा के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी पानी की बोतल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करते हैं. हालांकि, एक शख्स ने इस बाबा पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है. बाबा पर कई लोगों से ठगी का आरोप है. इंडिया स्पेशल की स्पेशल रिपोर्ट में इस मामले के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi


Fraud Baba: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के चैन के पुरवा गांव में स्थित शक्तिपीठ पर अंधविश्वास का खेल जारी है. यहां के हरिओम महाराज का दावा है कि वे एक बोतल पानी और लौंग के सहारे बीमार लोगों को ठीक कर सकते हैं. उनका कहना है कि जब डॉक्टर किसी मरीज को ठीक नहीं कर पाते, तो यह पानी अमृत का काम करता है. इसके अलावा, जब किसी व्यक्ति पर भूत-प्रेत का साया होता है, तो बाबा उन्हें भी ठीक कर देते हैं.

हरिओम महाराज का दावा है कि उनके भीतर मां काली की अलौकिक शक्तियां हैं. इस पूरे मामले से जिला प्रशासन अनजान नजर आ रहा है. यह खबर बताती है कि सोशल मीडिया पर अक्सर नए - नए बाबा वायरल होते रहते हैं, और इन दिनों एक नया नाम 'बोतल बाबा' सामने आया है. कहा जा रहा है कि यह बाबा अपनी पानी की बोतल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कर देते हैं और लोगों को ठीक कर देते हैं.

हालांकि, इस बाबा को लेकर एक शख्स ने लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि बोतल बाबा ने कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं. आइए, इस वीडियो में जानते हैं कि आखिर बोतल बाबा का यह मामला क्या है और इंडिया स्पेशल की स्पेशल रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag